सरकारी जमीन पर कब्जाने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। उनके इस काम में पर जो भी व्यक्ति आवाज उठाता उस पर गोली चलाने से भी पीछे नहीं हैं। स्थिति यह है कि सरकारी भूमि पर कब्जे के प्रयास में कुछ लोग रात में पहाड़ी की जमीन को खोदने का काम करते थे।
.
इस वारदात को जमीन विवाद एवं कब्जे की कोशिश से जोड़कर भी देखा जा रहा है। मांडरे की माता के पास रहने वाले 23 वर्षीय संजय यादव ने कंपू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने रिंकू राजपूत, कपिल राजपूत एवं रामवरन जाटव को नामजद आरोपी बनाया है। फरियादी ने बताया कि आरोपियों ने उनके भाई सचिन यादव के साथ गालीगलौज व मारपीट की। इस दौरान आरोपी रिंकू ने जान से मारने की नियत से फायर किया। जिससे गोली भाई सचिन यादव के पेट में लग गई। 1-2 जून की दरम्यानी रात करीब 12.30 बजे की यह घटना है। गोली लगने के बाद सभी आरोपी भाग गए। वहीं गोली लगने से घायल हुए सचिन को उसके परिजन अस्पताल में भर्ती कराने ले गए। जहां उसका इलाज जारी है।
हॉस्पिटल से मिली सूचना, पुलिस पहुंची
कंपू थाने के उपनिरीक्षक रुद्र पाठक ने बताया कि आरोपी और फरियादी के बीच पहले से झगड़ा चल रहा था। सरकारी जमीन को लेकर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। कुत्ता भौंकने के कारण भी उनमें रंजिश थी, आरोपी ने धमकी दी थी कि वह पालतू कुत्ते को गोली मार देंगे। फिलहाल मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
वन विभाग की जमीन पर कब्जे की कोशिश
घायल के परिजन का आरोप है कि उनके घर के पास ही वन विभाग की जमीन है। जिस पर ठेकेदार अवैध रूप से निर्माण कराकर कब्जा करना चाहता है। इसी सिलसिले में कई बार वह रात को आता है। ऐसे में रात के समय कुत्ता आरोपियों पर भौंकता था, जिसके कारण लोगों की नींद खुल जाती थी। इसी बात से ठेकेदार रंजिश रखता था, कुछ दिन पहले उसने कुत्ते को मारने की भी धमकी दी थी।
Leave a Reply
Cancel reply