The body of a grocery merchant was found in Karan Sagar pond | करन सागर तालाब में मिला किराना व्यापारी का शव: सुबह घर से सामान खरीदने निकले थे, पुलिस ने कहा- मानसिक रूप से कमजोर थे व्यापारी – datia News Darbaritadka

Spread the love

दतिया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित करन सागर तालाब से बुधवार को एक किराना व्यापारी का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को तालाब में उतराते देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम ने शव को बाहर निकाला।

.

मृतक की पहचान रामनगर कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय ब्रह्मस्वरूप गुप्ता के रूप में हुई है। वे अपनी कॉलोनी में किराने की दुकान चलाते थे।

दुकान का सामान लेने निकले थे, दोपहर तक नहीं लौटे

परिजनों ने बताया कि सुबह 10 बजे वह दुकान का सामान लेने के लिए घर से निकले थे, लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने एक व्यक्ति को तालाब में उतरते देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील बनौलिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया। शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मानसिक रूप से कमजोर बताया गया

थाना प्रभारी सुनील बनौलिया ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में मृतक मानसिक रूप से कमजोर बताया गया है। वह मूल रूप से थरेट गांव के रहने वाले थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ब्रह्मस्वरूप करन सागर तालाब तक कैसे पहुंचे, और क्या यह मामला आत्महत्या का है या कोई अन्य कारण इसके पीछे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *