Temperatures dropped by three degrees in Indore in two days | इंदौर में दो दिनों में 3 डिग्री लुढ़का पारा: आज सुबह हल्की बारिश के साथ छाए बादल, अगले तीन दिन गर्मी से राहत – Indore News Darbaritadka

Spread the love

इंदौर में दो दिनों से दिन के तापमान में 2 डिग्री और रात के तापमान में 3 की गिरावट आई है। इससे गर्मी से काफी राहत है। शनिवार सुबह शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई और बादल छाए रहे। फिर 9 बजे हल्की धूप के साथ बादल छाने का दौर भी जारी है। मौसम वैज्ञ

.

दरअसल इंदौर सहित मध्य प्रदेश में 15 अप्रैल तक तेज गर्मी और लू का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन बारिश, ओले, आंधी और गरज-चमक की संभावना है। इंदौर में भी 15 अप्रैल तक गर्मी का तेज असर नहीं रहेगा।

इंदौर में इन दिनों रात को गर्मी से कुछ राहत है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो ट्रफ के एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। 15 अप्रैल तक लू का असर नहीं रहेगा। दिन-रात के पारे में गिरावट भी देखने को मिलेगी।

इसके पूर्व इंदौर में 9 अप्रैल को दिन का तापमान 41.1 (+3) डिग्री और रात का तापमान 26.5 (+7) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। फिर दो दिनों में दिन के तापमान में 2 डिग्री और रात के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट रिकॉर्ड की गई। शुक्रवार को दिन का तापमान 39.6 (+1) डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 23.1 (+2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस तरह शुक्रवार को दिन का तापमान सामान्य से 1 डिग्री और रात का तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा।

इंदौर का अप्रैल का मौसम

तारीख दिन का तापमान रात का तापमान
1 अप्रैल 37.2 (0) 22.6 (+3)
2 अप्रैल 37 (0) 23.2 (+4)
3 अप्रैल 37 (0) 21 (+1)
4 अप्रैल 37.4 (0) 21.0 (+1)
5 अप्रैल 38.8 (+1) 22.4 (+2)
6 अप्रैल 39.8 (+2) 23 (+3)
7 अप्रैल 40.6 (+3) 23.2 (+3)
8 अप्रैल 41.1 (+3) 25 (+5)
9 अप्रैल 41.1 (+3) 26.5 (+7)
10 अप्रैल 40.3 (+2) 24 (+3)
11 अप्रैल 39.6 (+1) 23.1 (+2)

​​​​​इंदौर में पिछले साल गिरा था 22.3 मिमी पानी

इंदौर में पिछले साल पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया था। मौसम विभाग के मुताबिक 25 अप्रैल 1958 को सर्वाधिक 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। इस महीने यहां भी मौसम में बदलाव देखने को मिलता है। इसके चलते बादल छाए रहते हैं तो बौछारें भी पड़ती हैं। इंदौर में पिछले साल 22.3 मिमी बारिश हुई थी। वर्ष 2014 से 2024 के बीच 6 साल बारिश हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *