Temba bavuma creates history broke 104 year old record against australia sa vs aus wtc final 2025

Spread the love

Temba Bavuma Record WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया, जिसे साउथ अफ्रीका ने पांच विकेटों से जीतकर इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे साउथ अफ्रीका ने एडन मार्करम के शतक और कप्तान टेंबा बावुमा के अर्धशतक की बदौलत चौथे दिन के पहले सेशन में ही हासिल कर लिया. इस दौरान बावुमा ने कप्तान के तौर पर 104 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

बावुमा ने कप्तान के तौर पर तोड़ा 104 साल पुराना रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के कप्तान के तौर पर बावुमा का शानदार प्रदर्शन रहा है. बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करते ही कप्तान के तौर पर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. बावुमा अब टेस्ट इतिहास में इकलौते कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने बिना कोई मैच हारे 9 टेस्ट जीते हैं. बावुमा ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के वारविक ऑर्मस्ट्रांग का रिकॉर्ड तोड़ा. वारविक 1920-21 में इकलौते कप्तान बने थे, जिन्होंने 10 मैचों में कप्तानी करने के बाद बिना कोई टेस्ट हारे 8 मैच जीते थे.

बावुमा ने साउथ अफ्रीका के लिए दोनों पारियों में बनाए महत्वपूर्ण रन

बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की. पहली पारी में जब साउथ अफ्रीका की टीम लगातार विकेट गंवा रही थी, तब बवुमा ने डेविड बेडिंघम के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. बवुमा ने 36 रन बनाए. इसके बाद बवुमा के आउट होते ही साउथ अफ्रीकन टीम ताश के पत्तों के तरह झड़ गई. बवुमा ने इसके बाद 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 66 रनों की पारी खेली. उन्होंने एडन मार्करम के साथ शतकीय साझेदारी निभाई. मार्करम ने 136 रनों की पारी खेली. बवुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के आईसीसी ट्रॉफी का सूखा भी खत्म हो गया. साउथ अफ्रीका 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीता है. इससे पहले वो साल 1998 में आईसीसी ट्रॉफी जीते थे.

यह भी पढ़ें-  

40 साल की उम्र में बाज की तरह उड़े फाफ डु प्लेसिस, पकड़ा अविश्वसनीय कैच; वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *