Tata s Nexon EV gets 5 stars in BNCAP know safety score price features and full power of EV

Spread the love

Tata Nexon EV 5-Star Safety Car: टाटा मोटर्स की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV, Nexon EV 45, ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. यह उपलब्धि टाटा की इंजीनियरिंग क्वालिटी और सुरक्षा मानकों को दर्शाती है. इस कार ने एडल्ट पैसेंजर प्रोटेक्शन के लिए 32 में से 29.86 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 44.95 पॉइंट स्कोर किए हैं.

चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (CRS) के तहत डायनेमिक टेस्ट में Nexon EV ने 24 में से 23.95 पॉइंट स्कोर किए. इसके साथ CRS इंस्टॉलेशन स्कोर में 12 में से 12 पॉइंट और व्हीकल इवैल्यूशन स्कोर में 13 में से 9 पॉइंट भी प्राप्त हुए.

क्रैश टेस्ट स्कोरिंग में Nexon EV 45 ने दिखाया दम

क्रैश टेस्ट डिटेल्स के अनुसार, इस कार ने ड्राइवर और को-पैसेंजर दोनों के लिए सिर, गर्दन, छाती, जांघ और टिबिया जैसे संवेदनशील हिस्सों की सुरक्षा में शानदार परफॉर्मेंस दी है. साइड पोल और साइड मूवेबल बैरियर टेस्ट में भी इसके शरीर के अधिकांश हिस्सों को “अच्छी” या “पर्याप्त” सुरक्षा रेटिंग मिली. चाइल्ड सेफ्टी के लिहाज से, 18 महीने और 3 साल के बच्चों की डमी के साथ किए गए टेस्ट में Nexon EV ने हाईएस्ट स्कोर प्राप्त किया. साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन में इसे 4 में से 4, और फ्रंट प्रोटेक्शन में 8 में से 7.95 अंक मिले. तीन साल की डमी के टेस्ट में इसे पूरे नंबर मिले.

कैसा है सेफ्टी फीचर्स ?

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, Nexon EV.45 में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे एडवांस्ड सेफ्टी सिस्टम शामिल हैं.

यह इलेक्ट्रिक SUV दो बैटरी पैक—30 kWh और नया अपडेटेड 45 kWh के साथ उपलब्ध है. इसमें लगे इलेक्ट्रिक मोटर से 145 PS की पावर और 215 Nm का टॉर्क मिलता है. इसके बड़े बैटरी पैक के साथ कार की रेंज 489 किलोमीटर तक जाती है, जो इसे लंबी दूरी की ड्राइव के लिए बेस्ट बनाती है. टाटा नेक्सन EV अपने परफॉर्मेंस से भारत में सुरक्षित इलेक्ट्रिक गाड़ियों की श्रेणी में एक अलग जगह बना लिया है.

ये भी पढ़ें: 33 Km माइलेज वाली इस कार की कीमत सिर्फ 4.26 लाख रुपये से शुरू, जानें फीचर्स, इंजन और वैरिएंट्स की पूरी डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *