SUV hits bike riders, three killed | एसयूवी ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन की मौत: जन्मदिन पर छींद धाम दर्शन करने गए थे, चचेरे भाई की अगले महीने होने वाली थी शादी – Raisen News Darbaritadka

Spread the love

मृतक सरवन मीणा, अनिकेत और रोहित मीणा की फाइल फोटो।

रायसेनमें में देवनगर थाना क्षेत्र के सरसौद मोड़ पर रविवार शाम 4 बजे तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मंदिर दर्शन से लौट रहे तीन युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक 10 फीट दूर जा गिरे।

.

जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना में ​​​​​नकतरा गांव निवासी सरवन मीणा (26) की मौके पर ही मौत हो गई। उसके सरवन के सिर, मुंह और हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आईं।

पुलिस ने टक्कर मारने वाली बोलेरो को जब्त कर लिया है।

इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम वहीं अनिकेत मीणा (24) और रोहित मीणा (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों के पैर टूट गए थे। जिला अस्पताल में होश आने पर दोनों दर्द से कराहते और फिर बेसुध हो जाते थे। हालत गंभीर होने के कारण दोनों को भोपाल रेफर किया गया, जहां रात को इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

चचेरे भाई थे मृतक देवनगर टीआई शैलेंद्र दायमा ने बताया कि अनिकेत और रोहित दोनों चचेरे भाई थे। रविवार को तीनों अनिकेत का जन्मदिन मनाने छींद धाम गए थे। इसी दौरान लौटते समय ये हादसा हो गया। रोहित मीणा की अगले महीने शादी होनी थी। उन्होंने कहा कि टक्कर मारने वाली बोलेरो को जब्त कर लिया गया है और गैराजगंज निवासी फरार चालक को राउंडअप कर लिया गया है।

हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *