suryakumar yadav total net worth mumbai indian player who left virat kohli behind and got the orange cap 2025

Spread the love

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव IPL 2025 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 48 रन बनाए, वह अपने अर्धशतक से 2 रन दूर रह गए. 23 गेंदों में खेली इस नाबाद पारी में उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके जड़े. इस पारी के साथ वह विराट कोहली और साईं सुदर्शन को पीछे छोड़कर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, ऑरेंज कैप उनके सर सज चुकी है. यहां हम आपको सूर्यकुमार यादव की नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं.

48 रनों की पारी खेलकर सूर्यकुमार यादव ने IPL में इतिहास रचा, वह अब लगातार सबसे ज्यादा 25 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने रोबिन उथप्पा को पीछे छोड़ा जिन्होंने 10 बार लगातार 25 से अधिक रनों की पारी खेली थी.

IPL 2025 में सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के 18वें संस्करण में 11 मैच खेले हैं, जिसमें 67.85 की एवरेज से 475 रन बनाए हैं. वह विराट कोहली और साईं सुदर्शन को पीछे छोड़कर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. तीसरे नंबर पर मौजूद कोहली ने 10 पारियों में 443 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद सुदर्शन ने 9 पारियों में 456 रन बनाए हैं.

सूर्यकुमार यादव की नेट वर्थ

सूर्यकुमार यादव की कमाई बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल की कमाई, मैच फीस और विज्ञापनों से होती है. IPL 2025 के लिए मुंबई ने सूर्या को 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. बीसीसीआई के ताजा वार्षिक अनुबंध में सूर्या केटेगरी ‘बी’ में शामिल किए गए हैं, उनके साथ इस ग्रुप में कुल 5 प्लेयर शामिल हैं. इसमें उनकी एक साल की कमाई 3 करोड़ रुपये हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्यकुमार यादव की कुल नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये के आस पास है. IPL और BCCI की सैलरी के आलावा मैच फीस और विज्ञापनों से उनकी मोटी कमाई होती है. सूर्यकुमार यादव के पास कई लज्जरी कारों का कलेक्शन है. उनके पास मर्सिडीज बेंज, ऑडी आरएस 5, पोर्शे 911 जैसी महंगी कार हैं. सूर्या के घर की कीमत करोड़ो में हैं.

टॉप पर पहुंची मुंबई इंडियंस

गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराने के बाद मुंबई इंडियंस अंक तालिका में नंबर 1 स्थान पर पहुँच गई है. उसने 11 में से 7 मैच जीते हैं, 14 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट (+1.274) भी शानदार है. टीम अगर अपना एक और मैच जीत लेगी तो उसकी प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *