Suryakumar Yadav reached England for treatment of sports hernia may undergo surgery india vs england ind vs eng test series

Spread the love

Suryakumar Yadav News in Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. इंग्लैंड में टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. इससे पहले एक हैरान करने वाली खबर आई है. टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अचानक इंग्लैंड पहुंचे हैं. 

बता दें कि सूर्यकुमार इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने नहीं, बल्कि अपने इलाज के लिए गए हैं. सूर्यकुमार यादव ‘स्पोर्ट्स हर्निया’ से संबंधित चोट के इलाज के लिए विशेषज्ञ से परामर्श लेने इंग्लैंड गए हैं. वहीं अगर जरूरी हुआ तो उनकी सर्जरी भी हो सकती है. 

33 साल के सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में 700 से ज्यादा रन बनाए थे. इसके बाद वह मुंबई टी20 लीग में भी खेले थे. माना जा रहा है कि मुंबई टी20 लीग के दौरान ही सूर्यकुमार की पुरानी चोट में दर्द बढ़ गया. इसके पीछे का कारण यह भी है कि सूर्यकुमार तीन महीने तक लगातार यात्रा कर रहे थे और खेल रहे थे. 

इस क्रिकेटर के एक करीबी सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, “सूर्या पेट के निचले हिस्से में दाहिनी तरफ स्पोर्ट्स हर्निया से पीड़ित हैं. वह परामर्श के लिए ब्रिटेन गए हैं. अगर आवश्यक हुआ तो वह सर्जरी करवाएंगे.” बता दें कि सूर्या को पहले भी इसकी शिकायत रही है. हालांकि, वह हल्के में दर्द में पिछले तीन महीने से क्रिकेट खेल रहे थे.

अपने करियर में दर्द के बावजूद कई मैच खेलने वाले सूर्यकुमार आईपीएल और मुंबई टी20 की अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करना चाहते थे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, अगस्त-सितंबर से पहले कोई टी20 क्रिकेट नहीं होने के कारण सूर्यकुमार ने सोचा कि यह सबसे अच्छा समय है जब वह अपनी चोट का इलाज करा सकते हैं. बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इससे उबरने के लिए पर्याप्त समय भी मिल जाएगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *