Stuart broad compared jasprit bumrah to glenn mccgrath ahead of india england series ind vs eng 1st test headingley

Spread the love

Stuart Broad Compared Jasprit Bumrah To Glenn Mccgrath: जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. बुमराह अकेले ही किसी भी मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं. बुमराह अब 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे. इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जमकर तारीफ की है. ब्रॉड ने इस भारतीय गेंदबाज की तुलना ऑस्ट्रलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा से कर दी है.

मैक्ग्रा की तरह बेहद संतुलित है बुमराह का रन-अप- ब्रॉड

ब्रॉड ने अपने पॉडकास्ट के दौरान बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, “वह जब गेंद फेंकने के लिए दौड़ते हैं, तब आप सोचते हैं कि यह 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से होगी, लेकिन वह आपको 90 मिल प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डालते हैं, जिससे आप सही अनुमान नहीं लगा पाते हैं. बुमराह का रन-अप बिल्कुल संतुलित है और वह कभी इसे बिगड़ने नहीं देता है. मैं मैक्ग्रा को देखता हूं, जिसका सबसे संतुलित रन-अप था और बुमराह का भी ठीक उन्हीं की तरह है.”

टेस्ट सीरीज के पांचों मैच में खेलते नहीं दिखेंगे बुमराह

इंग्लैंड के इस सीरीज में सभी की निगाहें बुमराह पर होगी. अगर भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतनी है तो, बुमराह पर बहुत कुछ निर्भर होगा. साथ ही बाकी गेंदबाजों को भी अच्छा करना होगा. बता दें कि बुमराह शायद ही इस सीरीज के सभी मैच खेलते हुए दिखें. बुमराह ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वो शायद तीन टेस्ट मैच खेलें. 

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे का फुल शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा. वहीं दूसरे टेस्ट की शुरुआत 2 जुलाई से बर्मिंघम में होगी. जबकि तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल में होगा.

यह भी पढ़ें-

 BCCI नहीं देता IPL में एंट्री, अब ऑस्ट्रेलियाई लीग से पैसे कमाने निकले पाकिस्तानी क्रिकेटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *