srh hca dispute resolved sunrisers hyderabad and hyderabad cricket association ipl tickets blackmail bcci

Spread the love

SRH HCA Dispute: सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने हाल ही में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) पर आरोप लगाए थे. SRH फ्रैंचाइजी का कहना था कि साल 2024 से ही राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टिकटों की बिक्री का गलत फायदा उठाया जा रहा है. विशेष रूप से HCA प्रेसिडेंट जगन मोहन राव पर निशाना साधा गया था कि टिकटों की बिक्री को लेकर SRH को ब्लैकमेल तक किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में हैदराबाद टीम ने अपना होम ग्राउंड बदलने की धमकी दे डाली थी. अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी दूरियां कम कर ली हैं. खबर है कि HCA पेशेवर तौर पर हर तरीके से सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट का सहयोग करने के लिए तैयार है. दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई थी, जिसके बाद मामले को सुलझा लिया गया है. दावा किया गया कि HCA और SRH एकसाथ काम करने को प्रतिबद्ध हैं.

क्या है पूरा मामला?

बीते रविवार SRH टीम की ओर से HCA के कोषाध्यक्ष को पत्र लिखा गया था, जिसमें हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को सचेत कर दिया गया कि IPL टिकटों को लेकर उसका बर्ताव नहीं बदलता है तो BCCI से शिकायत कर दी जाएगी. दरअसल यह मामला SRH के होम ग्राउंड में VIP बॉक्स से जुड़ा है. हैदराबाद टीम और एचसीए के बीच डील अनुसार लाभकारियों के लिए मैदान में 3,900 सीट उपलब्ध करवाई जाती हैं. इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों द्वारा अन्य VIP बॉक्स की सीटों पर अपना हक जताने का प्रयास किया था. सनराइजर्स हैदराबाद के IPL 2025 में प्रदर्शन की बात करें तो उसने अभी तक 3 मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है और टीम अभी पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें:

Virat Kohli Retirement: कोहली ने संन्यास पर दिया बड़ा अपडेट! एक लाइन के जवाब में खुल गया पूरा राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *