Special arrangements for students serving in the armed forces | सेना में तैनात छात्र के लिए विशेष व्यवस्था: कुपवाड़ा में ड्यूटी के कारण परीक्षा नहीं दे पाए संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र को मिलेगा मौका – Ujjain News Darbaritadka

Spread the love

बैठक में अहमदाबाद विमान हादसे में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय ने एक सैनिक छात्र के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। सैनिक सुरेंद्र कुमार उपाध्याय जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनाती के कारण आचार्य द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे।

.

कुलपति विजय कुमार मेनन की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सदस्य गौरव धाकड़ ने देश सेवा में कार्यरत छात्र के लिए विशेष परीक्षा का प्रस्ताव रखा। कुलसचिव डॉ. दिलीप कुमार सोनी ने विद्या परिषद से अनुमोदन की बात रखी। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को मंजूरी दी।

विशेष परीक्षा सितंबर में पूरक परीक्षा के साथ आयोजित की जाएगी। सुरेंद्र कुमार शासकीय वेंकट संस्कृत महाविद्यालय रीवा से स्वाध्यायी परीक्षार्थी हैं।

बैठक में अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। विश्वविद्यालय परिसर में महर्षि पाणिनि लोक नक्षत्र वाटिका विकसित की जाएगी। अतिथि विद्वानों की नई नियुक्तियों में विश्वविद्यालय को ए ग्रेड दिलाने में योगदान देने वाले शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक में बजट और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के वेतन निर्धारण पर भी चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *