South African cricketers Jonty Rhodes Reeza Hendricks buy Mahindra XUV700 know features and details

Spread the love

Mahindra XUV700 Global Popularity: महिंद्रा की नई XUV700 SUV अब सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी चर्चाओं में है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बीच दक्षिण अफ्रीका के मशहूर क्रिकेटर्स जोंटी रोड्स, एलन डोनाल्ड, और रीजा हेंड्रिक्स ने अपनी XUV700 की डिलीवरी ली है.

दरअसल, यह SUV न केवल शानदार डिजाइन में आती है, बल्कि इसमें मिलने वाले हाईटेक फीचर्स इसे विदेशी बाजारों में भी पसंदीदा बना रहे हैं.

ब्रांड की ग्लोबल अपील

महिंद्रा अब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे बाजारों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है. XUV700 को उसके प्रीमियम लुक्स, दमदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत की वजह से खासा पसंद किया जा रहा है. विदेशी ग्राहक इसे वैल्यू फॉर मनी विकल्प मानते हैं.

इंस्टाग्राम पर दिखी डिलीवरी की झलक

महिंद्रा ऑटो ग्लोबल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में जोंटी रोड्स को अपनी XUV700 की चाबी लेते देखा जा सकता है. एलन डोनाल्ड और रीजा हेंड्रिक्स भी इस खास मौके पर SUV के बगल में पोज देते नजर आए.

Mahindra XUV700 को इसके दमदार इंजन विकल्प और प्रीमियम फीचर्स खास बनाते हैं. इसमें दो इंजन विकल्प दिए गए हैं. पहला 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 200 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, और दूसरा 2.2L mHawk टर्बो डीजल इंजन, जो लोअर ट्रिम्स में 155 PS / 360 Nm और टॉप वेरिएंट में 185 PS / 450 Nm तक का टॉर्क देता है. इन दोनों इंजन विकल्पों के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलते हैं.

कैसा है फीचर्स? 

SUV के फीचर्स की बात करें तो इसमें लेवल 2 ADAS तकनीक, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ी टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सीट वेंटिलेशन के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट और टॉप डीजल वेरिएंट में AWD (ऑल व्हील ड्राइव) की सुविधा उपलब्ध है.

कितनी है कीमत?

भारत में Mahindra XUV700 की एक्स-शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 25.14 लाख रुपये तक जाती है. यह SUV अपने प्रीमियम लुक, शानदार परफॉर्मेंस और एडवांस्ड फीचर्स के चलते भारतीय ग्राहकों की पसंद बनी हुई है. महिंद्रा को पसंद करने वाले ब्रांड एंबेसडर की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और उनकी बेटी ग्रेस हेडन का नाम भी शामिल है. मैथ्यू हेडन ने महिंद्रा स्कॉर्पियो-N खरीदी है और वह ऑस्ट्रेलिया में महिंद्रा के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. उनकी बेटी ग्रेस हेडन, जो एक सोशल मीडिया पर्सनैलिटी और स्टार स्पोर्ट्स इंडिया की प्रेजेंटर हैं, उन्होंने भी एक नई XUV700 खरीदी है.

ये भी पढ़ें: इस स्टार्टअप ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में दी कस्टमाइज Hyundai Creta, वजह जानकर हर कोई हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *