‘Slapping Shah Rukh was a shameful moment in my career’ | ‘शाहरुख को थप्पड़ मारना मेरे करियर का शर्मनाक पल’: प्रिया गिल ने सुनाया फिल्म जोश का किस्सा, बोलीं- सेट पर एकदम सन्नाटा पसर गया

Spread the love

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म जोश में शाहरुख खान के अपोजिट नजर आने वाली एक्ट्रेस प्रिया गिल का एक पुराना इंटरव्यू सुर्खियों में है। इसमें वो शाहरुख के साथ काम करने का अपना अनुभव बता रही हैं। साथ ही फिल्म के उस सीन का भी जिक्र किया, जिसमें उन्हें शाहरुख खान को थप्पड़ जड़ा था। लेहरन पॉडकास्ट को दिए एक इंटरव्यू में प्रिया मानती हैं कि उनके पूरे फिल्मी करियर में सबसे शर्मनाक काम, शाहरुख खान को थप्पड़ मारना था।

एक्ट्रेस उस पल के बारे में बात करते हुए कहती हैं- ‘मुझे गाने की शुरुआत में उन्हें थप्पड़ मारना था। हम गोवा में इस सीन को बार-बार कर रहे थे और मंसूर मुझसे कह रहे थे कि प्रिया, यह सही से नहीं हो रहा कि लड़की उस पर गुस्सा हो जाए। मैंने कहा, ठीक है और मैं कोशिश करती रही। शाहरुख ने भी कहा मुझे मारो। मुझे उन्हें मुक्का मारना पड़ा। मैं खुद को रोक नहीं सकी। हे भगवान, मैं इसे कभी नहीं भूलूंगी।’

प्रिया बताती हैं कि शाहरुख खान को थप्पड़ मारने के बाद सेट पर पूरी तरह सन्नाटा छा गया था, क्योंकि किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि आखिर हुआ क्या था। वो कहती हैं- ‘मुझे लगता है कि वहां पूरी तरह से सन्नाटा था। हर कोई चुपचाप था, बस कैमरा चलता रहा। मुझे लगता है कि डायरेक्टर रिएक्शन देखकर कट कहना भूल गए।’ मुझे याद है कि कैमरामैन केवी ने मुझसे कहा था, ‘लड़कियां तुमसे नफरत करने लगेंगी, क्योंकि तुमने शाहरुख को मारा है।’

हालांकि, शाहरुख इस बारे में बहुत स्वीट रहे, क्योंकि इसके बाद वो मुझे समझा रहे थे कि इसे सही तरीके से कैसे किया जाना चाहिए और मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि क्या कहूं।

प्रिया गिल की करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने प्रिया गिल के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘तेरे-मेरे सपने’ से करियर की शुरुआत की थी। वो हिंदी के अलावा प्रिया ने तमिल, तेलुगु, पंजाबी, मलयालम और भोजपुरी सिनेमा में काम किया है। आखिरी बार साल 2006 में फिल्म ‘भैरवी’ में नजर आई थीं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *