
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और ओपनर यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे. इस दौरान उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा. दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने से बस कुछ ही रन दूर हैं.

जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में जबसे कदम रखा है, तब से वो टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. जायसवाल ने कई मौकों पर टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली है.

वहीं कप्तान गिल का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है. गिल भी अपनी टीम के लिए कई मौकों पर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अब गिल और जायसवाल दोनों ही टेस्ट में 2000 रन पूरा करने के बेहद करीब हैं.

जायसवाल ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 19 मैचों की 36 पारियों में 1798 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत लगभग 53 का रहा है. जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में 10 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं. जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरा करने से सिर्फ 202 रन दूर हैं.

वहीं गिल टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरा करने से सिर्फ 107 रन दूर हैं. गिल ने अब तक 32 मैचों में की 59 पारियों में 1893 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 35.05 का रहा है. गिल ने अब तक 7 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. वहीं सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से खेला जाएगा. तीसरे मैच की शुरुआत 10 जुलाई से होगी. सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से होगा.
Published at : 16 Jun 2025 10:07 PM (IST)
Leave a Reply
Cancel reply