Shocking incident in Satna: Made unconscious after feeding Kheer-Puri | खीर-पूड़ी खिलाकर बेहोश किया, फिर कुएं में फेंका: सतना में प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह; महिला समेत तीन गिरफ्तार – Satna News Darbaritadka

Spread the love

मारने के लिए स्प्राइट में ज़हर पिलाने की भी कोशिश की गई।

सतना जिले में एक अंधी हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने शनिवार को एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या की यह वारदात दिल दहला देने वाली है- शराब पिलाकर बेहोश किया गया, फिर शरीर से पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया गया। ये सब कुछ हुआ एक स

.

मामला 2 अप्रैल को सामने आया, जब जैतवारा के ग्राम बौलिहा बीरन कोठर पासी रोड स्थित एक कुएं में 65 वर्षीय रामकिशोर पटेल का शव बरामद हुआ। रामकिशोर 28 मार्च से लापता थे। जांच में सामने आया कि वह उसी दिन कोटर से सतना लौटे थे और सीधे बिट्टी प्रजापति नामक महिला के घर पहुंचे थे।

बिट्टी ने पहले से योजना बनाकर रामकिशोर को बुलाया था। वह पहले से ही शराब के नशे में था। आरोपियों ने उसे और अधिक शराब पिलाई, खीर-पूड़ी खिलाई और जब वह पूरी तरह बेहोश हो गया तो उसे पासी गांव ले जाया गया। वहां उसे स्प्राइट में ज़हर मिलाकर पिलाने की कोशिश की गई, लेकिन जब वह सफल नहीं हुई तो तीन पत्थर बांधकर उसे कुएं में फेंक दिया गया।

प्रेम संबंध बना मौत की वजह जैतवारा थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी महिला बिट्टी और मृतक के बीच पहले से जान-पहचान थी। महिला पहले मृतक के घर में किराए से रहती थी। लेकिन जब रामकिशोर की नीयत उसकी बेटी पर खराब हुई, तो उसने घर खाली कर दिया। इसके बाद भी रामकिशोर कभी-कभी मिलने आ जाता था। इससे परेशान होकर महिला ने ब्रम्हजीत चौधरी और सत्यनारायण कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

पुलिस को इस हत्याकांड को सुलझाने में करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगालने पड़े। मृतक की अंतिम लोकेशन बिट्टी के घर के पास पाई गई। पूछताछ के दौरान शुरुआत में बिट्टी ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से की गई पूछताछ में सारा सच सामने आ गया।

पुलिस टीम को मिला इनाम इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सतना पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया है। टीम में सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान, कोलगवां टीआई सुदीप सोनी, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह और जैतवारा टीआई विजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *