Shikhar Dhawan Sophie Shine Viral Reel: भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अब उनका एक रील वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें अपनी नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन (Shikhar Dhawan Girlfriend Name) के साथ देखा जा रहा है. इस वायरल वीडियो में धवन एक ट्रेडिशनल पंजाबी ड्रेस में नजर आ रहे हैं. दरअसल उन्होंने एक पुरानी रील को दोहराया है, जो पहले ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुकी है. धवन ने कैप्शन में लिखा, “गब्बर इज बैक.”
सोफी शाइन ने बोली हिन्दी
वीडियो की शुरुआत में सोफी शाइन ने कहा, “गुरुजी, मुझे यहां से जाने का मन नहीं कर रहा.” दूसरी ओर धवन ने पूछा, “क्यों?” सोफी ने कहा, “मुझे आपके पास रहना है.” अंत में शिखर धवन ने मजाकिया लहजे में कहा, “घर में काम कराती होगी मां.”
शिखर धवन और सोफी शाइन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समय एकसाथ देखा गया था. तभी से उनके रिलेशनशिप की अटकलों ने इंटरनेट पर बवाल मचाया हुआ है. अभी तक दोनों में से किसी ने एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अब सामने आए इस वीडियो ने काफी हद तक उनके डेटिंग करने की अफवाहों को सच का रूप दिया है.
अपनी लव-लाइफ पर क्या बोले धवन
एक हालिया इवेंट के दौरान शिखर धवन से पूछा गया था कि क्या वो किसी को डेट कर रहे हैं. इसके जवाब में उन्होंने बताया, “हां, मैं पुरानी बातों को भुला चुका हूं. उस दौर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है.” उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें दोबारा प्यार हो गया है, इसके जवाब में धवन ने कहा, “मैं हमेशा प्यार में रहता हूं.”
सोफी शाइन की बात करें तो वो आयरलैंड से आती हैं, उन्होंने मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट में डिग्री प्राप्त की है. बता दें कि शिखर धवन क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह चुके हैं और उन्हें पिछले साल IPL में आखिरी बार पेशेवर क्रिकेट खेलते देखा गया था.
यह भी पढ़ें:
Karun Nair IPL 2025: करुण नायर ने किस धर्म की लड़की से की शादी? भारत में एक लाख भी नहीं आबादी
Leave a Reply
Cancel reply