Shefali Jariwala Passes Away Suddenly Entertainment Industry in Shock | शेफाली जरीवाला के निधन से इंडस्ट्री सदमे में: मीका सिंह बोले, सबसे प्यारी दोस्त चली गई, हिमांशी खुराना ने ‘बिग बॉस’ को बताया शापित

Spread the love

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेफाली को 12 जून की देर रात दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी अचानक मौत हो गई। इस खबर ने न सिर्फ उनके फैंस को, बल्कि पूरी इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है। पंजाबी सिंगर मीका सिंह, हिमांशी खुराना और रश्मि देसाई सहित कई सेलेब्रिटीज ने उनकी मौत पर रिएक्ट किया है।

सेलेब्रिटीज ने दी शेफाली जरीवाला को श्रद्धांजलि

करिश्मा तन्ना ने लिखा, ये खबर सुनने के बाद से ही मेरा दिल भारी हो रहा है। अब भी इस खबर पर यकीन नहीं है। शेफाली जरीवाला तुम बहुत जल्दी दुनिया छोड़कर चली गईं।

राहुल वैद्य ने शेफाली के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्ट्रेस की फोटो शेयर करते हुए लिखा, शेफाली आप बहुत जल्दी चली गई।

रश्मि देसाई ने शेफाली को श्रद्धांजलि देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘मैं अभी भी इस खबर को समझने की कोशिश कर रही हूं। आप एक महान शख्सियत थीं और मैं अपनी भावनाएं शब्दों में बयां नहीं कर पा रही हूं। आप बहुत याद आएंगी, बहुत जल्दी चली गईं।

सिंगर मीका सिंह ने कहा, ‘मैं बहुत सदमे में हूं, बेहद दुखी हूं और मेरा दिल भारी है। हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्यारी दोस्त शेफाली अब हमारे बीच नहीं रहीं। अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। आपको हमेशा आपकी शालीनता, मुस्कान और जिंदादिली के लिए याद किया जाएगा। ओम् शांति।’

हिमांशी खुराना ने शेफाली के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, ‘बिग बॉस- मुझे लगता है वह जगह शापित है।’

शेफाली की तस्वीर शेयर करते हुए अली गोनी ने लिखा, RIP शेफाली, आपको बता दें आज अली गोनी अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन का बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में अली गोनी का ये कमेंट शेफाली जरीवाला के फैंस को इमोशनल कर गया है।

पारस छाबड़ा ने शेफाली के साथ एक फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, किसकी जिंदगी कहां तक लिखी गई है ये बात कोई नहीं जानता है। ओम शांति।

शेफाली का एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के नाम आखिरी पोस्ट

सिद्धार्थ शुक्ला का 2021 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनकी पुण्यतिथि पर शेफाली जरीवाला ने एक्टर के साथ गले लगाते हुए एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। कैप्शन में उन्होंने लिखा था, आज तुम्हारे बारे में सोच रही हूं, मेरे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला। अब शेफाली के अचानक निधन के बाद उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

डेढ़ साल तक रिलेशनशिप में रहे शेफाली-सिद्धार्थ

बता दें, जरीवाला ने बिग बॉस-13 में हिस्सा लिया था। शो के दौरान ही उन्होंने बताया था कि वो कई साल पहले सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं। दोनों का रिश्ता करीब डेढ़ साल तक चला था, हालांकि अनबन की वजह से दोनों अलग हो गए थे।

————

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला का निधन:मुंबई पुलिस परिजन और हाउसहेल्पर से पूछताछ कर रही; दावा- कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत

रीमेक सॉन्ग कांटा लगा गाने से मशहूर हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जून की रात उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *