Samantha got her tattoo related to ex-husband Naga Chaitanya removed! | सामंथा ने हटवाया एक्स-हसबैंड नागा चैतन्य से जुड़ा टैटू!: वीडियो देखने के बाद यूजर्स का दावा, बोले- अब धीरे-धीरे कर रही हैं मूव ऑन

Spread the love

31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने एक्स-हसबैंड नागा चैतन्य से जुड़े टैटू को हटवा लिया है, जो अब फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

हाल ही में सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस का मानना है कि एक्ट्रेस ने अपनी कमर के ऊपरी हिस्से पर बना टैटू हटवा दिया है। यह वही टैटू था, जो उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म ये माया चेसावे के नाम पर बनवाया था।

इसी फिल्म के सेट पर सामंथा और नागा चैतन्य की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। सामंथा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, नथिंग टू हाइड यानी छुपाने के लिए कुछ नहीं है, जिसके बाद फैंस का मानना है कि अब एक्ट्रेस धीरे-धीरे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं।

इस वीडियो पर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ओएमजी सामंथा ने टैटू हटवा दिया।’, वहीं एक अन्य ने कहा, यह टैटू हटाया नहीं गया है, शायद ऐड के लिए मेकअप से कवर किया गया है।’, इसके अलावा भी कई यूजर्स ने इस पर अपने-अपने विचार साझा किए हैं।

फिल्ममेकर राज के साथ हैं अफेयर की खबरें

सामंथा और राज निदिमोरु साथ में ‘द फैमिली मैन’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं। दोनों को पिकलबॉल टीम चेन्नई सुपर चैंप्स के साथ भी देखा गया था। इसके बाद से ही उनके रिश्ते को लेकर खबरें आने लगी थीं। हालांकि, अब तक दोनों ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

सामंथा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिनमें राज निदिमोरु भी नजर आए। इसके बाद से ही यूजर्स का दावा है कि दोनों ने अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *