Salman Khan Movie Sikandar Piracy Leak Case | Insurance Claim | सलमान की ‘सिकंदर’ हुई थी पायरेसी का शिकार: हुआ ₹91 करोड़ का नुकसान, नाडियाडवाला की कंपनी करेगी बॉलीवुड का सबसे बड़ा इंश्योरेंस क्लेम

Spread the love

53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ को पायरेसी के चलते 91 करोड़ का नुकसान हुआ, जिसके बाद अब फिल्म के मेकर्स इंश्योरेंस क्लेम करेंगे।

साजिद नाडियाडवाला की कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रा. लि. (NGEPL) ने अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को हुए पायरेसी नुकसान के लिए 91 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस क्लेम दाखिल करने की प्रोसेस शुरू कर दी है। यह क्लेम बॉलीवुड के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा पायरेसी इंश्योरेंस क्लेम बताया जा रहा है। सलमान खान स्टारर यह फिल्म 30 मार्च 2025 में रिलीज हुई थी।

बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया कि कंपनी ने इंटरनल लेवल पर डिजिटल पायरेसी इंश्योरेंस कवर को लेकर चर्चा शुरू की है। इसके लिए अर्न्स्ट एंड यंग (EnY) को ऑडिट सौंपा गया था, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पायरेसी से लगभग 91 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, संजय कपूर, प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार थे।

आंकड़े कैसे निकाले गए? फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के मुताबिक, ये आंकड़े बहुत सोच-समझकर और विश्लेषण के बाद निकाले गए हैं। फिल्म की थिएटर रिलीज से पहले की कमाई संभावनाओं, सीट ऑक्यूपेंसी डेटा, इलाकों के हिसाब से कमाई में गिरावट और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पाइरेटेड वर्जन की ट्रेसिंग के आधार पर ये मूल्यांकन किया गया।

सूत्र ने कहा, “91 करोड़ का आंकड़ा कोई अंदाजा नहीं है, यह संभावित थियेट्रिकल और डिजिटल कमाई की एक्चुअल लॉस को दर्शाता है।”

फिल्म कब और कैसे लीक हुई? ऑडिट रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्म की पाइरेटेड कॉपियां रिलीज के कुछ घंटों बाद ही टेलीग्राम ग्रुप्स और गैरकानूनी स्ट्रीमिंग साइट्स पर आ गई थीं। कुछ मामलों में तो रिलीज से पहले ही यह लीक हो चुकी थी।

लीक का मुख्य स्रोत तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज, फिल्मीजिला और कई टेलीग्राम चैनल बताए गए। ये सभी साइट्स और ग्रुप फिल्म के पूरा वर्जन को डाउनलोड और स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध करा रहे थे।

पाइरेटेड वर्जन में क्या था अलग? सूत्रों ने यह भी बताया कि पाइरेटेड वर्जन में कई ऐसे सीन थे जो थिएट्रिकल वर्जन में नहीं थे। जैसे: धारावी में मेडिकल स्टूडेंट्स द्वारा सिकंदर से मिलना। कमरुद्दीन की बीमारी का लंबा फ्लैशबैक। रश्मिका की वकील बनने की इच्छा वाला सीक्वेंस। इसके अलावा, इंटरवल से पहले एक ऐसा सीन जिसमें सिकंदर को कई समस्याएं बताई जाती हैं, वैदेही की सुसाइड अटेम्प्ट और एक कैब वाला सीन, जो फाइनल कट में नहीं था।

फिल्म ‘सिकंदर” का अनुमानित प्रोडक्शन बजट ₹200 करोड़ था।

एक ट्रेड सूत्र ने बताया कि पाइरेटेड वर्जन में ‘लग जा गले’ का ओरिजिनल 1964 वर्जन था, जबकि थिएट्रिकल वर्जन में इसे यूलिया वंतूर ने गाया था। सलमान खान द्वारा गाया गया ‘अजीब दास्तां’ पाइरेटेड वर्जन में नहीं था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लीक CBFC क्लीयरेंस के बाद हुआ, यानी इसमें इनसाइडर का हाथ हो सकता है।

फिल्म की कमाई पर असर फिल्म ‘सिकंदर’ ने पहले दिन 27.5 करोड़ की ओपनिंग की थी, लेकिन वीकडेज में गिरावट आई और कुल कमाई 103.45 करोड़ पर रुकी। ट्रेड एक्सपर्ट्स मानते हैं कि पायरेसी ना होती तो यह फिल्म और बेहतर कमाई कर सकती थी।

अभी तक आधिकारिक क्लेम नहीं एक अन्य सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “अब तक कोई फॉर्मल इंश्योरेंस क्लेम दाखिल नहीं हुआ है। यह केवल इंटरनल चर्चा है, लीगल प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुई।” लेकिन अगर NGEPL यह क्लेम दाखिल करती है, तो यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा पायरेसी इंश्योरेंस केस बन सकता है।

सिकंदर’ में सलमान खान ने संजय ‘सिकंदर’ राजकोट की भूमिका निभाई और रश्मिका मंदाना ने सलमान की पत्नी का रोल प्ले किया था।

एक डिजिटल एक्सपर्ट ने कहा, “स्टूडियोज अब साइबर इंश्योरेंस को सीरियसली ले रहे हैं, जो एक अच्छा संकेत है।” NGEPL और साजिद नाडियाडवाला की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *