sai sudharshan becomes only 3rd indian cricketer to score 700 runs in single ipl season after virat kohli shubman gill mi vs gt ipl 2025

Spread the love

Sai Sudarshan Runs in IPL 2025: साई सुदर्शन ने अपना नाम IPL के दिग्गजों में दर्ज करवा लिया है. सुदर्शन इतिहास में ऐसे केवल 9वें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही सीजन में 700 से अधिक रन बनाए हैं. सुदर्शन ने यह उपलब्धि मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में हासिल की है. वो IPL 2025 में 700 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, इसलिए ऑरेंज कैप भी अभी उन्हीं के पास है.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच से पूर्व सुदर्शन ने 14 मैचों में 679 रन बना लिए थे. MI के खिलाफ मैच में 21 रन बनाते ही उन्होंने 700 रनों का आंकड़ा छू लिया है. उनसे पहले विराट कोहली और शुभमन गिल ही ऐसे 2 भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक IPL सीजन में 700 या उससे ज्यादा रन बनाए हों. साई सुदर्शन ने मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में भी पचासा ठोक दिया है, जो आईपीएल 2025 में उनकी कुल छठी फिफ्टी है. वो इसके अलावा एक शतक भी लगा चुके हैं.

एक सीजन में 700 या ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली (2 बार), क्रिस गेल (2 बार), डेविड वॉर्नर, फाफ डु प्लेसिस, शुभमन गिल, जोस बटलर, केन विलियमसन और माइक हसी, वे 8 क्रिकेटर हैं जिन्होंने अब तक एक IPL सीजन में 700 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है.

  • विराट कोहली – 973 रन (2016)
  • शुभमन गिल – 890 रन (2023)
  • जोस बटलर – 863 रन (2022)
  • डेविड वॉर्नर – 848 रन (2016)
  • विराट कोहली – 741 रन (2024)
  • केन विलियमसन – 735 रन (2018)
  • क्रिस गेल – 733 रन (2012)
  • माइकल हसी – 733 रन (2013)
  • फाफ डु प्लेसिस – 730 रन (2023)
  • क्रिस गेल – 708 रन (2013)

साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की दौड़ में काफी आगे निकल गए हैं. दूसरे स्थान पर मौजूद सूर्यकुमार यादव ने 673 रन बनाए हैं, जबकि सुदर्शन उनपर 60 रनों से भी ज्यादा की बढ़त कायम कर चुके हैं. सुदर्शन का व्यक्तिगत प्रदर्शन सीजन दर सीजन बेहतर होता जा रहा है. पिछले सीजन उन्होंने 527 रन बनाए थे. बताते चलें कि शानदार फॉर्म के बलबूते उन्हें इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है.

यह भी पढ़ें:

विराट के पीछे-पीछे चल रहे रोहित शर्मा, बड़े IPL रिकॉर्ड के लिए छिड़ी है जंग; इतिहास रचने से इतने रन दूर ‘हिटमैन’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *