sa vs aus lords cricket ground pitch report for south africa vs australia icc wtc final 2025

Spread the love

Lord’s cricket ground pitch report: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. बतौर कप्तान तेम्बा बावुमा और पैट कमिंस आमने सामने होंगे, दोनों टीमों की गेंदबाजी घातक है लेकिन फाइनल में जिसने अच्छा प्रदर्शन किया वो ही ट्रॉफी को उठाएगा. मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. आइए जाने फाइनल के लिए यहां की पिच का बर्ताव कैसा रहने वाला है.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में है, पिछले चक्र के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. इस चक्र में पैट कमिंस एंड टीम ने 19 में से 13 मैच जीते. साउथ अफ्रीका ने 12 में से 8 मैच जीते और अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया.

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का टेस्ट रिकॉर्ड

इस मैदान पर अभी तक कुल 147 टेस्ट खेले जा चुके हैं. 53 बार वो टीम जीती है जिसने पहले बल्लेबाजी की, 43 बार वो टीम जीती जिसने पहले गेंदबाजी की. यहां अभी तक 51 मैच ड्रा खेले गए हैं. 

लॉर्ड्स में सबसे बड़ा स्कोर 729 का है, जो ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में बनाया था. यहां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 333 का है, जो 1990 में इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने बनाया था.

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट

11 से 15 जून के बीच यहां ओवरकास्ट कंडीशन होगी, बारिश की संभावना बनी रहेगी. पिच पर बाउंस बहुत ज्यादा है, जो तेज गेंदबाजों को मदद करेगी. यहां बाहर जाती हुई गेंदों पर बहुत विकेट मिल सकते हैं, बल्लेबाज अच्छी टेक्निक से खेले तो लाइन पर आती गेंदों से कोई परेशानी नहीं होने वाली. हवाएं चलने की उम्मीदों के बीच यहां स्विंग देखने को मिलेगा, ये गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद करेगा. बल्लेबाजों को बाहर जाती गेंदों पर रिस्क लेने से बचना होगा.

बल्लेबाजों के पक्ष में जो चीज है वो आउटफील्ड है, ये तेज रहेगी और बल्लेबाजों को मदद करेगी. अगर पहली पारी में खेलने वाली टीम ने 350 से अधिक रन बना लिए तो फिर मैच में उसका दबदबा बना रहेगा.

WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम

दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी ज़ोरज़ी, रयान रिकेल्टन, एडन मार्क्रम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी.

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मेरेनस लाबुषाणया, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन.

भारत में लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार की वेबसाइट और ऐप पर होगी. मैच 11 जून से 15 जून के बीच खेला जाएगा, भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. 16 जून को रिजर्व डे तय किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *