Russian Adult Model Murder Mystery; Anastasia Grishman | Husband | 1 हफ्ते बाथटब में पड़ी सड़ती रही मॉडल की लाश: सोशल मीडिया पर जिंदा दिखाने की कोशिश करता रहा कातिल, 22 बार चाकू से वार किए

Spread the love

17 मिनट पहलेलेखक: ईफत कुरैशी

  • कॉपी लिंक

जुलाई 2022 की बात है

रशिया की पॉपुलर एडल्ट मॉडल और एक्ट्रेस अनास्तासिया ने अचानक लोगों से मिलना-जुलना बंद कर दिया। वो मैसेज पर दोस्तों से कहा करती थीं कि वो बीमार हैं और किसी से मिल नहीं सकतीं। वो सिर्फ सोशल मीडिया पर ही पोस्ट किया करती थीं और दोस्तों के कॉल नहीं उठाती थीं।

जब अनास्तासिया की एक दोस्त ने उनके कई कॉल्स रिसीव नहीं किए तो 10 अगस्त को वो फिक्रमंद होकर सेंट पीटर्सबर्ग में स्थित घर पहुंच गईं।

घर का दरवाजा बाहर से बंद था और कुछ सड़न की बू आ रही थी। दोस्त ने जैसे-जैसे कदम घर की ओर बढ़ाए तो सड़ने की गंध और तेज होने लगी। स्थिति संदिग्ध होने पर दोस्त ने बिना समय गंवाए सीधे लोकल पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने थोड़ी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। पुलिस ने कदम बढ़ाए तो सड़न की गंध और बढ़ने लगी। पूरे घर की तलाशी शुरू कर दी। घर का एक कमरा बुरी तरह बेतरतीब था। सामान हर तरफ बिखरा पड़ा था। जैसे ही उस कमरे के बाथरूम का दरवाजा खोला गया तो एक भयावह मंजर सामने था।

बाथटब में मॉडल और एक्ट्रेस अनास्तासिया की सड़ती हुई लाश पड़ी थी। उसे देखकर साफ था कि उन्हें मरे हुए कई दिन बीत चुके हैं। शरीर पर गहरे जख्म थे, जिनसे रिसने वाला खून पूरी तरह जम चुका था।

आज अनसुनी दास्तान के 3 चैप्टर में पढ़िए कहानी रशियन मॉडल और एक्ट्रेस अनास्तासिया हत्याकांड की-

7 फरवरी 1996 को रशिया में जन्मीं अनास्तासिया का बचपन बेहद दर्दनाक रहा। शराबी पिता ने कम उम्र की अनास्तासिया और उनकी मां को छोड़ दिया, जिसके बाद मां ने अकेले उनकी परवरिश की।

गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वालीं मॉडल की मां छोटे-मोटे काम कर गुजारा करती थीं, लेकिन जब उनके लिए घर चलाना मुश्किल होने लगा तो उन्होंने बेटी को दादा-दादी के पास छोड़कर अपनी अलग दुनिया बसा ली। 12 साल की उम्र में ही अनास्तासिया ने पढ़ाई छोड़कर काम करना शुरू कर दिया।

उन्हें आर्ट में रुचि थी। वो अक्सर पेंटिंग और स्केचिंग में समय बिताया करती थीं। 14 साल की उम्र में उन्होंने पहला टैटू बनवाया और खुद भी टैटू आर्टिस्ट बनकर काम करने लगीं। उनके बेहतरीन डिजाइन्स की बदौलत उन्हें अच्छा काम मिलने लगा और वो फुल टाइम टैटू आर्टिस्ट बन गईं।

अनास्तासिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। वो अक्सर अपने बोल्ड वीडियो पोस्ट किया करती थीं, जिससे उन्हें रशिया में काफी पहचान मिलने लगी थी। समय के साथ उन्होंने अपने शरीर पर कई टैटू भी बनवा लिए थे, जिससे उनकी अपियरेंस भी काफी पसंद की जाने लगी।

सोशल मीडिया पर मिली पॉपुलैरिटी के चलते उन्होंने फुल टाइम इन्फ्लूएंसर बनकर पोस्ट करना शुरू कर दिया और इससे अच्छी खासी कमाई होने लगी। इसके बाद वो टिकटॉक और एडल्ट साइट के लिए भी कंटेंट बनाने लगीं। उनके वीडियोज में लाखों में व्यूज आते थे।

अनास्तासिया ने साल 2021 में दिमित्री चेरनीशोव से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब दिमित्री एक टैटू बनवाने उनके टैटू स्टूडियो पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और कुछ समय बाद दोनों डेट करने लगे।

अनास्तासिया की पॉपुलैरिटी को देखते हुए दिमित्री भी उनके साथ कंटेंट क्रिएशन का काम करने लगे। शुरुआत में टिकटॉक और फिर एडल्ट साइट पर दोनों के वीडियोज काफी पसंद किए जाने लगे। दोनों की कमाई में बढ़ोतरी होने लगी थी, हालांकि अनास्तीसिया की फैन फोलोइंग काफी ज्यादा थी।

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, अनास्तासिया से मिलने से पहले दिमित्री एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में थे। उन्होंने अनास्तासिया से कहा था कि उनकी एक्स उनके साथ मारपीट करती थी, हालांकि एक रोज उस लड़की ने अनास्तासिया के घर पहुंचकर हंगामा किया और बताया कि वो नहीं बल्कि दिमित्री उन पर हाथ उठाता था।

अनास्तासिया, डिमित्री से उम्र में 2 साल बड़ी थीं।

इन सबके बाद अनास्तासिया के दोस्त उन्हें दिमित्री से रिश्ता खत्म करने के लिए कहा करते थे, लेकिन वो नहीं मानीं। अनास्तासिया के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि उनका और दिमित्री का काफी झगड़ा हुआ करता था। इसके बावजूद उन्होंने 2021 में शादी कर ली। शादी के बाद भी दोनों के झगड़े कम नहीं हुए और दिमित्री उन पर हाथ उठाने लगा।

जिस घर से अनास्तासिया की लाश मिली, वहां दिमित्री भी रहता था, लेकिन लाश मिलने के बाद से ही उसकी कोई खबर नहीं थी। पुलिस ने पति की तलाश शुरू की और मॉडल के मोबाइल रिकॉर्ड्स भी निकाले। सामने आया कि एक हफ्ते पहले ही मर चुकीं मॉडल, सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से लगातार तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट की जा रही थीं। वो अपने सभी दोस्तों से ऑनलाइन चैट भी कर रही थीं।

जांच में अनास्तासिया और उनके पति दिमित्री के बीच हुई ऑनलाइट चैट भी मिली। चैट में अनास्तीसिया की तरफ से दिमित्री को मैसेज भेजे गए थे और दिमित्री ने उन्हें रिप्लाई भी दिए थे। हैरानी की बात ये थी कि अगर अनास्तासिया की मौत एक हफ्ते पहले ही हो चुकी है तो ये चैट किसने की होंगी। शक की सुईं अनास्तीसिया के पति दिमित्री पर थी। करीब एक महीने की लंबी जांच के बाद दिमित्री को घर से कई किलोमीटर दूर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान ली गई डिमित्री की तस्वीर।

गिरफ्तारी के बाद दिमित्री ने जो बताया वो सुनकर हर कोई दंग रह गया। उनके बयान के अनुसार, अनास्तासिया डिप्रेशन में थीं और समय के साथ उनकी मेंटल हेल्थ बिगड़ती जा रही थी। वो जहनी तौर पर काफी बीमार हो चुकी थीं। वो लगातार दिमित्री से उनकी हत्या करने की जिद करने लगी थीं। एक रोज अनास्तीसिया ने मरने की जिद पकड़ ली, जिसके बाद दिमित्री ने चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी।

जाहिर तौर पर दिमित्री का बयान पुरी तरह बेबुनियाद था। अगर दिमित्री ने अनास्तीसिया के कहने पर उनकी हत्या की होती, वो उनके शरीर पर चाकू से 22 वार न करता। जब सख्ती की गई तो दिमित्री ने अपना बयान बदल दिया और असल कहानी सुनाई।

दिमित्री के इकबाल-ए-जुर्म के अनुसार, वो और अनास्तासिया मिलकर वीडियो बनाया करता था, लेकिन उसे इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा था, जबकि अनास्तासिया की पॉपुलैरिटी और कमाई बढ़ती जा रही थी। इस बात पर दोनों के काफी झगड़े बढ़ने लगे थे। उसे लगातार अनास्तासिया की बढ़ती पॉपुलैरिटी से जलन होने लगी थी।

अनास्तासिया जल्द ही करियर आगे बढ़ाने के लिए कोरिया शिफ्ट होने वाली थीं।

एक रोज वो इतने गुस्से में था कि उससे बर्दाश्त नहीं हुआ। अनास्तासिया अपने कमरे में पेट के बल लेटी हुई थीं तभी दिमित्री ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। वो इतना आक्रोशित था कि वो तब तक लगातार उन पर वार करता रहा, जब तक उनकी चींखें बंद नहीं हो गईं। उसने सबसे ज्यादा वार उनके चेहरे और छाती में किए। कुछ देर बार वो बेसुध हो गईं। काफी देर तक वो उनका सिर अपनी गोद में लिए बैठा रहा। अनास्तासिया की शरीर से बहता हुआ खून पूरे कमरे में फैल रहा था, तो वो उन्हें घसीटकर बाथटब में ले गया, जहां थोड़ी देर बाद उनकी सांसें थम गई।

डिमित्री पहले ही भागने का प्लान बना चुका था। उसने घर के सभी पाइप ब्लॉक कर दिए, जिससे लाश की सड़न की गंध बाहर न जाए और सारा कीमती सामान लेकर वहां से भाग निकला। उसने उसी रोज अनास्तासिया के सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ पोस्ट किए और उनके दोस्तों से मैसेज में बात करने लगा। वो उनकी करीबी दोस्तों से चैट कर ये कहा करता था कि वो बीमार हैं और किसी से मिल नहीं रही हैं।

दिमित्री, अनास्तासिया के फोन से अपने फोन में मैसेज करता था और घर से कई किलोमीटर दूर जाकर उसका जवाब दिया करता था, जिससे अगर जांच हो तो शक उस पर न जाए।

रिपोर्ट्स के अनुसार, दिमित्री ने अनास्तासिया का कत्ल करने के कुछ दिनों बाद ही एक दूसरी लड़की को डेट करना शुरू कर दिया था।

हत्या से पहले भी डिमित्री पर कई क्रिमिनल चार्जेस लग चुके थे।

दिमित्री के बयान की पुष्टि उनके पड़ोसियों ने की और बताया कि उनके घर से झगड़े की खूब आवाजें आती थीं। मॉडल के करीबी दोस्त भी उनके बीच हो रहे झगड़ों के गवाह थे। आरोप साबित होने के बाद दिमित्री को जनवरी 2024 में सेंट पीटर्सबर्ग कोर्ट ने 8 साल की सजा सुनाई है। मौत के समय अनास्तासिया की उम्र 26 साल थी, जबकि दिमित्री उनसे 2 साल छोटा 24 साल का था।

………………………………………………

फिल्मी हस्तियों और सेलिब्रिटीज से जुड़ी ये अनसुनी दास्तानें भी पढ़िए-

सूटकेस में सड़ी मिली थी रूसी मॉडल की लाश:पुतिन को कहा था साइको; 3 दिन लाश के साथ सोया कातिल, सालभर गैराज में रखी बॉडी

रशियन मॉडल ग्रेटा वेडलर, जिनकी लाश मौत के एक साल बाद एक सूटकेस में सड़ी मिली थी। इससे भी वीभत्स ये रहा कि कत्ल के बाद कातिल तीन दिनों तक लाश के साथ एक ही कमरे में सोता रहा। आगे पढ़िए…

BA पास एक्ट्रेस, जिसने अपना ही गला काटा:वो खून से लथपथ तड़पती रही, दोस्त वीडियो बनाने में लगी थी; आखिरी शब्द थे- मर्दों की गलती

मॉडल शिखा जोशी फर्श पर खून से लथपथ तड़प रही थी। गला काटा था और हर तरफ खून ही खून था। सफेद टाइल्स वाला बाथरूम सुर्ख लाल हो चुका था। साथ रहने वाली फ्लैटमेट मधू को कुछ समझ नहीं आया और उसने झट से मोबाइल निकाला और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। आगे पढ़िए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *