Royal Enfield Classic 350 on Down Payment: भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को खूब पसंद किया जाता है. खासतौर पर युवाओं में इस ब्रांड की मोटरसाइकिल के लिए एक अलग ही क्रेज नजर आता है. जब भी रॉयल एनफील्ड 350 की मोस्ट-पॉपुलर बाइक्स की बात की जाती है तो सबसे ऊपर क्लासिक 350 का नाम आता है. इस मोटरसाइकिल की ऑन-रोड प्राइस दो लाख रुपये से भी ज्यादा है.
क्या आप जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को खरीदने के लिए आपको एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है. आप हर महीने एक तय अमाउंट EMI के रूप में भरकर इस मोटरसाइकिल को अपने नाम कर सकते हैं.
कैसे EMI पर खरीद सकते हैं क्लासिक 350?
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के पांच वेरिएंट्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं. क्लासिक 350 का सबसे सस्ता मॉडल इसका हेरिटेज वर्जन है. इस मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 2,28,526 रुपये है. देश के बाकी राज्यों में इस कीमत में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है. इस बाइक को लोन पर खरीदने के लिए आपको 2,17,100 रुपये का लोन मिलेगा. एक बात यहां ध्यान देने वाली यह है कि लोन का अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 खरीदने के लिए करीब 11,500 रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करने होंगे. लिए गए बाइक लोन पर बैंक 9 फीसदी ब्याज लगाती है और आप ये लोन दो साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 10,675 रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे. इसके अलावा अगर आप क्लासिक 350 के लिए लोन तीन साल के लिए लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 7,650 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदने के लिए बैंक से ये लोन चार साल के लिए लिया जाता है तो 48 महीनों तक हर महीने 6,150 रुपये की EMI जमा करनी होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग बैंक और उनकी पॉलिसी के मुताबिक इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है. लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है.
यह भी पढ़ें:-
फैमिली को खरोंच तक नहीं आएगी! Maruti ने पेश की 6 एयरबैग वाली Grand Vitara, जानें कितनी होगी कीमत?
Leave a Reply
Cancel reply