Royal Enfield ने नए अवतार में पेश की अपनी सबसे सस्ती बाइक, जानिए फीचर्स और कीमत

Spread the love

Royal Enfield ने अपनी सबसे सस्ती बाइक Hunter 350 को एक नए अवतार में पेश किया है. अब इसे नए कलर ऑप्शन Graphite Grey कलर में भी खरीदा जा सकेगा, जिसकी कीमत 1 लाख 76 हजार 750 रुपये एक्स-शोरूम है. यह नया कलर मिड वेरिएंट में मौजूद है और हंटर के कुल 7 कलर ऑप्शन में शामिल हो गया है. 

नई Royal Enfield Hunter के फीचर्स

अपग्रेडेड रॉयल एनफील्ड हंटर में कई मॉडर्न फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनमें LED हेडलैंप, ट्रिपर नेविगेशन पॉड और टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे अपग्रेड्स मिलते हैं. इसके अलावा सीट को ज्यादा डेंसिटी वाले फोम के साथ अपडेट किया गया है. ये फीचर्स राइडर के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं, जो खासतौर पर लंबी सवारी के लिए परफेक्ट है. बाइक में आरामदायक सवारी के लिए नया रियर सस्पेंशन और बेहतर सीटिंग कम्फर्ट मिलता है. 

Royal Enfield Hunter की पावर और बुकिंग

अब इंजन की बात की जाए तो हंटर 350 में 349सीसी J-सीरीज एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है. ये पावरट्रेन 20.2 बीएचपी और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप असिस्ट क्लच के साथ मिलता है. इस नए कलर एडिशन की बुकिंग रॉयल एनफील्ड डीलरशिप, ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप के माध्यम से शुरू हो चुकी है. 

नया ग्रेफाइट ग्रे वेरिएंट आपको मैट फिनिश के साथ मिलेगा, जो कि काफी आकर्षक लुक देता है. इसमें Neon येलो हाइलाइट्स लगे हैं और ये शहरी ग्रेफिटी आर्ट से इंस्पायर्ड है. ये कलर रियो व्हाइट और डैपर ग्रे के साथ मिड वेरिएंट में भी मौजूद है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का नया रंग मिड-वेरिएंट में उपलब्ध है. हंटर 350 को युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और यह सिटी राइडिंग के लिए एक स्टाइलिश विकल्प है. यह बाइक अब रियो व्हाइट, डैपर ग्रे और ग्रेफाइट ग्रे रंगों में उपलब्ध है. 

यह भी पढ़ें:-

फुल टैंक पर चलती है 1200 KM, अभी खरीदने पर इतनी सस्ती मिल रही Toyota Innova Hycross 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *