
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए शुक्रवार को आईपीएल एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद से ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए. जिसकी शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों के साथ हुई है.

पाकिस्तान की तरफ से हवाई हमले होने की वजह से, खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स का मुकाबला बीच में ही रोक दिया गया था. इसके बाद अगले ही दिन शुक्रवार को आईपीएल को एक हफ्ते के लिए रद्द करने का फैसला लिया गया था.

आईपीएल रद्द होते ही विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौटने लगे. आरसीबी के खिलाड़ियों में टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, फिल साल्ट, जोश हेजलवुड, लुंगि एंगिडि और नुवान थुसारा का नाम है, जो भारत छोड़कर अपने देश लौट गए हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुए सीजफायर समझौते के बाद, बीसीसीआई रविवार को आईपीएल कब से शुरू होगा, इसको लेकर फैसला ले सकती है. आईपीएल में अभी 57 मैच हुए हैं.

आईपीएल का 58वां मैच दिल्ली बनाम पंजाब बीच में ही रुक गया था. वो नए शेड्यूल का ऐलान होने के बाद पहली गेंद से शुरू होगा. आईपीएल में अभी भी 17 मैच बचे हुए हैं. जिसमें से 13 लीग मुकाबले हैं, जबकि चार प्लेऑफ्स के मुकाबले हैं.

आईपीएल 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद बाहर हो गई है. वहीं बाकी बची सात टीमों के बीच प्लेऑफ की रेस जारी है. बता दें कि अब तक कोई भी टीम प्लेऑफ में जगह पक्का नहीं कर पाई है.
Published at : 11 May 2025 01:47 PM (IST)
Leave a Reply
Cancel reply