Rohit Sharma name stand Wankhede stadium after champions trophy 2025 win approved MCA Sharad Pawar Ajit Wadekar

Spread the love

Rohit Sharma Wankhede Stadium: रोहित शर्मा टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में शामिल हैं. भारत ने रोहित की कप्तानी में वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल तक का सफर तय किया था. इसके बाद टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता. अब रोहित को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. रोहित के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में एक खास स्टैंड बनेगा. यह रोहित के नाम पर होगा.

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने रोहित के नाम पर वानखेड़े में एक स्टैंड बनाने का फैसला लिया है. एमसीए ने इसको अप्रूव भी कर दिया है. रोहित को सम्मान देने के लिए यह कदम उठाया गया है. रोहित के साथ-साथ शरद पंवार और अजीत वाडेकर के नाम पर भी स्टैंड बनेगा. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. एमसीए ने अमोल काले को श्रद्धांजलि देते हुए एमसीए पवेलियन में मैच डे ऑफिस का नाम बदल दिया है. उसे अब MCA ऑफिस लाउंज के रूप में जाना जाएगा.

रोहित शर्मा बतौर कप्तान हर फॉर्मेट में रहे दमदार –

भारत के लिए रोहित का हर फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन रहा है. खास बात यह है कि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में अच्छा परफॉर्म किया है. भारत ने रोहित की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला. हालांकि यहां उसे हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने वनडे विश्व कप का भी फाइनल खेला. उसने इसके बाद टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती.

वानखेड़े में सचिन और गावस्कर के नाम पर भी है स्टैंड –

वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के नाम पर पहले ही स्टैंड हो चुका है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली के नाम पर एक स्टैंड है. वहीं सौरव गांगुली के नाम पर भी ईडन गार्डन्स में स्टैंड है. राहुल द्रविड़ के नाम पर बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्टैंड है. अब इस लिस्ट में रोहित का नाम भी जुड़ गया है.

यह भी पढ़ें : IPL 2025: आईपीएल के बीच संजय गोयनका की टीम ने जीती ट्रॉफी, सुपर जायंट्स को ऋषभ पंत ने भी दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *