rcb vs pbks shreyas iyer marcus stoinis to nehal wadhera these five players are responsible for the defeat of punjab kings in ipl 2025 final

Spread the love

IPL 2025 Final: मंगलवार, 3 जून को हुए IPL 2025 फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती. श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. आरसीबी ने पंजाब के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा था, जो बहुत मुश्किल नहीं था लेकिन पंजाब की टीम लक्ष्य से 7 रन दूर रह गई. शशांक सिंह ने अंत तक संघर्ष किया लेकिन वो जीत नहीं दिला पाए. जानिए फाइनल में पंजाब की हार के 5 गुनहगार.

पंजाब किंग्स की सलामी जोड़ी (प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह) ने धीमी शुरुआत की थी, हालांकि ऐसा लगा था कि कप्तान श्रेयस अय्यर समेत मिडिल आर्डर के बल्लेबाज इसे कवर कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. शशांक सिंह ने 30 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया और टीम 6 रनों से फाइनल हार गई.

फाइनल में पंजाब किंग्स की हार के 5 गुनहगार

प्रभसिमरन सिंह ने प्रियांश आर्य के साथ मिलकर 43 और फिर जोश इंग्लिस के साथ 29 रनों की साझेदारी की, लेकिन उन्होंने बहुत धीमी बल्लेबाजी की. उन्होंने 26 रन बनाए और इसके लिए 22 गेंदें खेली. जबकि उन्होंने 2 छक्के लगाए थे. यानी उन 2 शॉट को हटा दें तो उन्होंने 20 गेंदों में 14 रन बनाए.

श्रेयस अय्यर

बेशक पूरे सीजन श्रेयस अय्यर का बल्ला खूब चला हो, वो टॉप 5 रन स्कोरर में शामिल हों और पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हों लेकिन फाइनल की हार के गुनहगार वो भी हैं. प्रभसिमरन जब आउट हुए तब पंजाब का स्कोर 8.3 ओवर में 72 रन था, पंजाब अच्छी स्थिति में थी लेकिन वो सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इससे टीम पर दबाव बढ़ गया था.

नेहाल वढ़ेरा

वढ़ेरा ने मिडिल आर्डर में बहुत गेंदें बर्बाद की, जिससे पंजाब लगातार पिछड़ती चली गई. वढ़ेरा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल में 18 गेंदों में 15 रन बनाए.

मार्कस स्टोइनिस

स्टोइनिस से अंत में अच्छी पारी की दरकार थी, उन्होंने पहली गेंद पर छक्का भी लगाया लेकिन अगली गेंद पर गैरजिम्मेदार शॉट खेलकर कैच आउट हो गए. भुवनेश्वर कुमार की एक धीमी गेंद को वो पढ़ नहीं पाए और सिर्फ बल्ला लगाया, और गेंद सीधा फील्डर के हाथों में गई.

काइल जैमीसन

आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स के लिए सबसे खर्चीले गेंदबाज काइल जैमीसन रहे, जिन्होंने 3 विकेट जरूर लिए लेकिन 12 की इकॉनमी से रन भी लुटाए. उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 48 रन दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *