RCB vs PBKS first qualifier if washed out in rain then which team qualify for the IPL 2025 final know rule

Spread the love

RCB vs PBKS First Qualifier If Washed Out: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच खेलने वाली हैं. पंजाब की टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर क्वालीफायर मुकाबले के लिए जगह पक्की की थी. वहीं बेंगलुरु ने भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल करके फर्स्ट क्वालीफायर मैच के लिए क्वालीफाई किया. लेकिन अगर आईपीएल के पहले क्वालीफायर मैच में बारिश आती है, तो क्या होगा, आइए जानते हैं.

बेंगलुरु-पंजाब के मैच में बारिश से क्या होगा?

आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच 29 जून को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर पंजाब और बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे पहले क्वालीफायर मैच में बारिश होती है तो इसका सीधा असर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर पड़ेगा. आईपीएल का पहला क्वालीफायर मैच अगर बारिश में धुल जाता है, तो पंजाब किंग्स की टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी और आरसीबी को एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ेगा. इसके पीछे की वजह है कि पंजाब की टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल में नेट रन रेट के ज्यादा होने की वजह से आरसीबी से आगे है, इसलिए बारिश का फायदा श्रेयस अय्यर की PBKS को मिलेगा.

पॉइंट्स टेबल में कौन आगे?

आईपीएल पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु और पंजाब दोनों टीमों के पास 19-19 अंक हैं. लेकिन पंजाब का नेट रन रेट +0.372 है, वहीं बेंगलुरु का NRR +0.301 है. आरसीबी की टीम के अंक बराबर होते हुए भी नेट रन रेट में पंजाब से पीछे है. अगर पहले क्वालीफायर मैच में बारिश होती है तो पंजाब की टीम बिना मैच खेले भी फाइनल में एंट्री कर लेगी. वहीं पहले क्वालीफायर मैच के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है.

चंडीगढ़ में बारिश की आशंका

बेंगलुरु और पंजाब दोनों ही टीम के लिए खुशी की बात ये है कि 29 जून को चंडीगढ़ में बारिश की आशंका बहुत कम है. बेंगलुरु-पंजाब के बीच पहले क्वालीफायर मुकाबले में बारिश के न होने से लोगों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. वहीं दोनों ही टीमें ये मैच खेलना भी चाहेंगी.

यह भी पढ़ें

IPL Orange Cap लिस्ट में बड़ी उलटफेर, विराट कोहली ने मजबूत की दावेदारी, Purple Cap की भी रोमांचक लड़ाई; देखें कौन-कौन रेस में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *