Ravi shastri got angry on gautam gambhir after jasprit bumrah was rested in 2nd test ind vs eng edgbaston | IND VS ENG: रवि शास्त्री को आया भयंकर गुस्सा, कोच गौतम गंभीर को जमकर लताड़ा; बोले

Spread the love

Ravi Shastri Got Angry On Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बुधवार से एजबेस्टन में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है. जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल से नाखुश दिखे. शास्त्री ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है कि बुमराह को दूसरे टेस्ट में नहीं खिलाया गया. 

बुमराह का वर्कलोड मैनेज करने के लिए भारतीय टीम ने उन्हें दूसरे मैच में आराम करने देने का फैसला लिया है. गिल ने बताया कि टीम मैनेजमेंट को लगता है कि लॉर्ड्स में बुमराह के खेलने के लायक कंडीशन रहेगी. टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में बुमराह की जगह आकाश दीप को प्लेइंग-11 में शामिल किया है.

मैं हैरान हूं कि बुमराह ये मैच नहीं खेल रहे हैं- शास्त्री

भारतीय टीम के बुमराह को दूसरे टेस्ट में ना खिलाने के फैसले से शास्त्री काफी हैरान दिखे. उन्होंने कहा, “यह बहुत महत्वपूर्ण मैच है, उन्हें एक हफ्ते आराम मिला है. मुझे हैरानी है कि बुमराह यह मैच खेल नहीं खेल रहे हैं. इसे खिलाड़ी के हाथ से निकाल देना चाहिए. कप्तान और कोचिंग स्टाफ को तय करना चाहिए कि प्लेइंग 11 में किसे खेलना चाहिए. यह सीरीज के नजरिए से एक महत्वपूर्ण मैच है, उन्हें किसी भी चीज से ज्यादा इस मैच में खेलना चाहिए था.” 

शास्त्री ने आगे कहा, “लॉर्ड्स बाद में आ सकता है. यह महत्वपूर्ण मैच है, जहां आपको लगभग सीधे जवाबी हमला करना है. इसे खेलो, इसे 1-1 बनाओ और फिर उसे विकल्प दो, तुम लॉर्ड्स में आराम करना चाहते हो, लॉर्ड्स में आराम करो. तुम्हें लगता है कि वह लॉर्ड्स में आराम करेगा? अगर तुम इसे जीतते हो तो कोई संभावना नहीं है. अगर तुम भारत के रन को देखो, तो यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण टेस्ट मैच बन जाता है.” 

शास्त्री ने कहा, “आपके पास दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज है और आप उसे सात दिन के आराम के बाद बाहर बैठाते हैं, इस पर भरोसा करना बहुत मुश्किल है.”

यह भी पढ़ें- 7 मैचों में बदले 5 खिलाड़ी, नहीं मिल रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट; कप्तान गिल समेत ये प्लेयर फ्लॉप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *