Puja Banerjee eloped and got married at the age of 18, said realise my mistake for the very first night | 18 की उम्र में पूजा बनर्जी ने भागकर शादी की: कहा- पहली शाम हुआ गलती का एहसास, वो पलट गया था; फिर एक्टर कुणाल से की दूसरी शादी

Spread the love

35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में किडनैपिंग का आरोप लगने से सुर्खियों में रहीं एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने अपनी पहली शादी टूटने पर शॉकिंग खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि शादी की पहली शाम ही उन्हें गलती का एहसास हो गया था। इसके बाद शादीशुदा होते हुए ही उनकी जिंदगी में एक्टर कुणाल की एंट्री हुई और उन्होंने पहले पति को छोड़कर कुणाल से शादी कर ली। एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि उनके पूर्व पति का अफेयर उन्हीं के दोस्त की गर्लफ्रेंड से था।

सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में पूजा बनर्जी ने पहले पति को छोड़कर कुणाल से शादी करने पर बात की। उन्होंने कहा, जब मेरी शादी हुई, ‘मैं 18 साल की थी। तब मैंने घर से भागकर शादी की थी। जब मैंने शादी की तो उसी शाम मुझे एहसास हो गया कि ये एक गलती है, क्योंकि वो पूरी तरह पलट गया था। जिस इंसान को मैं जानती थी, जिससे मैं प्यार करती थी, जिसके लिए मैंने अपने पेरेंट्स को छोड़ा और सब कुछ छोड़ दिया, वो बिल्कुल उससे उल्टा था, जैसा मैंने उसके बारे में सोचा था। उस वक्त मुझे समझ नहीं आ रहा था। मैं घर वापस नहीं जाना चाहती थी, क्योंकि मैंने अपने पेरेंट्स को बुरा महसूस करवाया था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि करूं तो क्या करूं।’

आगे एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने बताया है कि जब वो कुणाल से मिलीं तो उनकी शादीशुदा जिंदगी ऐसी थी, जैसे दो अजनबी एक छत के नीचे बस साथ रह रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘हम दोनों एक दूसरे के लिए जिंदा नहीं थे। अगर मैं घर में आती थी, तो वो मुझे देखता भी नहीं था।’

जिस समय पूजा बनर्जी ने टीवी शो में कुणाल के साथ तुझ संग प्रीत लगाई में काम किया था, तब वो पति के साथ ही रह रही थीं। सेट में ही उनकी और को-स्टार कुणाल की दोस्ती हुई थी। उन्होंने कुछ समय बाद पति को छोड़ दिया और फिर कुणाल से शादी कर ली।

एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि शादी में रहते हुए ही उनके पति का अफेयर दोस्त की गर्लफ्रेंड से चल रहा था। तलाक के बाद उन्होंने गर्लफ्रेंड से शादी भी कर ली है।

कपल के खिलाफ किडनैपिंग करने की शिकायत दर्ज हुई है

एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और उनके पति कुणाल वर्मा के खिलाफ गोवा में केस दर्ज किया गया है। दोनों पर आरोप लगा है कि उन्होंने बंगाली फिल्म प्रोड्यूसर श्याम सुंदर डे का अपहरण कर 23 लाख रुपए वसूले। इस मामले को लेकर पूजा और कुणाल ने मीडिया के सामने आकर अपनी सफाई दी और आरोपों को खारिज किया। पूजा ने कहा कि इस घटना से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया।

पूजा ने कहा,

हम श्याम सुंदर डे को 3 से 4 साल से जानते हैं। उन्होंने मुझे बताया था कि वह किसी व्यक्ति से 16 फिल्मों के राइट्स खरीद रहे हैं। फिर वह इन्हें किसी टीवी चैनल को बेचेंगे। इस डील की कुल कीमत लगभग 2.25 करोड़ रुपए थी, जिससे उन्हें लगभग 3.85 करोड़ रुपए कमाने की उम्मीद थी। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं किसी को इन्वेस्ट करने के लिए मना सकूं तो मुझे 50 लाख रुपए देंगे।

पूजा ने आगे कहा,

मैने थोड़ी कोशिश की, लेकिन मैंने कभी वादा नहीं किया था कि मैं उन्हें पैसे दूंगी। मेरे पास खुद के लिए भी पैसे नहीं थे। फिर भी उन्होंने मुझ पर दबाव डालना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जिससे वह फिल्म खरीद रहे हैं, वह उन्हें लगातार कॉल करके परेशान कर रहा है। इस स्ट्रेस के चलते मैंने दोस्तों और परिवार से पैसे उधार लेने शुरू किए। कुणाल ने भी अपने जानने वालों से मदद मांगी। हम मिलकर एक करोड़ रुपए से ज्यादा का इंतजाम कर पाए। इस दौरान अर्जुन बिजलानी ने भी हमारी मदद की।

पूजा- हमने लोन लेकर पैसे लौटाए पूजा और कुणाल ने कहा कि उन्होंने तय किया था कि किसी भी हालत में उधार लिए गए पैसे लौटाएंगे। इसके लिए उन्होंने कुणाल के माता-पिता की प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर लोन लिया और सबको पैसे लौटा दिए।

जब श्याम सुंदर को लोन की जानकारी मिली, तो उन्होंने कहा कि लोन की राशि उनके प्रोडक्शन हाउस ‘शैडो फिल्म्स’ के खाते में जमा कर दी जाए, ताकि यह लगे कि यह डील के तहत हुआ है।

पूजा ने बताया,

हमने 1.25 करोड़ रुपए देने का वादा किया था, लेकिन कुल मिलाकर हमने 1.68 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। जब पैसे लौटाने की बारी आई तो श्याम ने कॉल उठाना बंद कर दिया और मना तो नहीं किया लेकिन बहाने बनाने लगे। इसके बाद कई दिन हो गए, जिसके बाद में हमें कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री के कुछ दोस्तों से उनके बारे में पता किया तो पता चला कि उन पर सेबी का केस चल रहा है और वह 2020 में जेल भी जा चुके हैं।

फिर 23 मई को पूजा ने बांद्रा नगर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी, लेकिन उन्होंने पुलिस से कहा कि तुरंत कार्रवाई न की जाए।

पूजा ने बताया,

मैं चाहती थी कि पहले श्याम से आमने-सामने बात करूं। 31 मई को हम दोनों गोवा पहुंचे। हमारे दोस्त पीयूष कोठारी भी वहां थे, लेकिन उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। वह मेरे लिए परिवार जैसे हैं। हम श्याम के साथ गोवा गए थे। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि वह पैसा लौटा देंगे। उन्होंने एक विला बुक किया और हमें वहीं ठहरने को कहा। मुझे एक ऐड शूट के लिए मुंबई लौटना पड़ा। कुणाल भी वापस लौट आए क्योंकि माहौल काफी नकारात्मक हो गया था।

इस मुलाकात के अगले दिन पूजा और कुणाल पर किडनैपिंग के आरोप लगाए गए। इस पर एक्ट्रेस ने कहा-

मैं डर गई। पहली बार सेट पर रो पड़ी। शूटिंग रोकनी पड़ी। मुझे कुणाल की चिंता हो रही थी। मैंने मुंबई पुलिस से FIR दर्ज कराने की बात की। उधर गोवा पुलिस ने श्याम से पूछताछ की, लेकिन वह जवाब नहीं दे सके। अगले दिन मैं भी गोवा गई। पुलिस ने हमारी बात सुनी और समझा कि हम निर्दोष हैं, इसलिए हमें जाने दिया गया।

पूजा ने बताया कि इस मामले से उनके करियर और परिवार दोनों पर असर पड़ा। वहीं, प्रेस कान्फ्रेंस में कुणाल ने कहा कि श्याम की पत्नी ने जो स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, उनमें उनका नंबर था। इसके बाद उन्हें लगातार कॉल्स और धमकियां मिलने लगीं।

कुणाल ने कहा, “लोग मुझे गालियां दे रहे हैं। हमारे घर में छोटा बच्चा है। जब वह बड़ा होगा, तो ये सब देखेगा।”

अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने 2020 में अपने सीरियल ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ के सह-कलाकार कुणाल वर्मा से शादी की थी।

बता दें कि बंगाली फिल्म निर्माता श्याम सुंदर डे पूजा बनर्जी और उनके पति कुणाल वर्मा के खिलाफ अपहरण कर 23 लाख रुपए की वसूली का आरोप लगाया था। शिकायत श्याम की पत्नी मालबिका ने 12 जून को कोलकाता के पनाचे पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। बाद में केस को गोवा ट्रांसफर कर कलंगुट पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी।

श्याम सुंदर डे ने ‘दुर्गो रहस्य, ‘हेमंता’ और ‘निर्बंधमेर जोरा खुन’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, FIR में भारतीय दंड संहिता की कई धाराएं लगाई गई थीं, जिनमें अपहरण, अवैध वसूली, चोट पहुंचाना और धमकी शामिल थीं। गोवा पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए श्याम और मालबिका को 2 जुलाई को बुलाया था।

मामले में श्याम का आरोप है कि 1 से 4 जून तक उन्हें गोवा के एक विला में जबरन बंद रखा गया। उन्होंने बताया कि उन्हें कुणाल और कुछ अनजान लोगों ने पीटा, मोबाइल छीने और ₹64 लाख की मांग की गई। जब वह पैसे नहीं दे पाए तो उनसे 23 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए। इस दौरान उन पर संपत्ति के कागजों पर दस्तखत का दबाव भी बनाया गया।

पूजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि वह मुश्किल समय से गुजर रही हैं और भगवान पर विश्वास करती हैं। वहीं कुणाल वर्मा ने कहा कि मीडिया में केवल एक पक्ष सामने आया है, और वह जल्द अपना पक्ष रखेंगे।

पूजा बनर्जी ने बंगाली फिल्मों और हिंदी टेलीविजन में काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *