psl 2025 less spectators reached the stadium for multan sultans vs karachi kings match

Spread the love

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां संस्करण 11 अप्रैल से शुरू हो चुका है. टूर्नामेंट का तीसरा मैच मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच शनिवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया, इस मैच में दर्शकों की संख्या टूर्नामेंट में लगे सुरक्षाकर्मियों से भी कम थी. पूरा स्टेडियम मानों खाली ही था. जबकि हसन अली ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि पीएसएल में अच्छा क्रिकेट हो तो फैंस आईपीएल को छोड़कर पीएसएल देखने लग जाएंगे.

पाकिस्तान सुपर लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे. इस बार पीसीबी ने टूर्नामेंट का आयोजन आईपीएल के बीच किया है, उन्हें लगा था कि उनकी लीग भारत में होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग को टक्कर देगी. पहले मैच में दर्शकों की संख्या अच्छी थी लेकिन तीसरे मैच में तो पूरा स्टेडियम ही खाली नजर आया.

पाकिस्तानी पत्रकार ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कराची में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान 6700 सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं. जबकि कराची में हुए मैच में दर्शकों की संख्या करीब 5000 ही थी, यानी सुरक्षाकर्मियों की संख्या से भी 1500 कम लोग मैच देखने आए थे.

डेविड वार्नर की कप्तानी वाली कराची ने जीता मुकाबला

इस मैच की बात करें तो डेविड वार्नर की कप्तानी वाली कराची किंग्स ने 235 रनों के लक्ष्य को हासिल कर 4 विकेट से जीत दर्ज की. जेम्स विंस ने 43 गेंदों में 4 छक्के और 14 चौकों की मदद से 101 रन बनाए थे. खुशदिल शाह ने 37 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. 

इससे पहले मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए थे, कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 63 गेंदों में 105 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 9 चौके लगाए थे. 101 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले कराची के जेम्स विंस को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *