9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रुति हासन फिल्म इंडस्ट्री की इकलौती एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने ये कबूल किया है कि उन्होंने कई बार प्लास्टिक सर्जरी करवाई हैं। हालांकि ये बात कबूलने पर उन्हें कई तरह के बुरे कमेंट्स का सामना करना पड़ता है। एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया है कि लोग उन्हें प्लास्टिक सर्जरी की दुकान बुलाते हैं। ये वो कीमत है जो उन्हें सच बोलने की चुकानी पड़ रही है।
श्रुति हासन से द हॉलीवुड रिपोर्टर के इंटरव्यू में पूछा गया था कि वो हमेशा अपनी राय ईमानदारी से रखती हैं, तो क्या इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘हमेशा, लेकिन ये एक अच्छी कीमत है। जब मैंने ये कहा, तो लोगों ने कहा ‘ओह ये तो प्लास्टिक सर्जरी की दुकान है’, ये वो। लेकिन मैं जानती हूं मैंने क्या किया है, कितना किया है और मैं ये भी जानती हूं कि दूसरों ने कितना ज्यादा करवाया है। लेकिन ये वो कीमत है, जो ईमानदारी के लिए चुकानी पड़ती है। इट्स ओके। मैंने इसे कभी प्रमोट नहीं किया है। ये मेरी मर्जी है। ये मेरे रूल हैं, ये मेरी जिंदगी है। तो ये वो कीमत है जो चुकानी पड़ती है, हमेशा नीचे खींचा जाता है, प्यार में, लाइफ में, काम में।’
आगे एक्ट्रेस ने कहा, ‘आप पर हमेशा उंगली उठाई जाएगी, क्योंकि आपने ही सबसे पहले सच बोला था, आपने ही सबसे पहले आवाज उठाई थी, और आपने ही उसे उसके असली रूप में पहचान कर कहा था।’
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो इसलिए बची रहीं क्योंकि वो भी दूसरों की जिंदगी पर नहीं बोलतीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वो चीज जिसने मुझे हमेशा सेफ रखा वो ये कि मेरा दूसरों की जिंदगी और चॉइस में जीरो ओपिनियन है, जो मैंने कहा वो सिर्फ मेरे बारे में था। तो आप मेरी जिंदगी से डिसअग्री नहीं हो सकते।’
बता दें कि श्रुति हासन की फिल्म कुली 14 अगस्त को रिलीज हुई है। फिल्म में वो रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं।
Leave a Reply
Cancel reply