पंडित प्रदीप मिश्रा ने नदी में श्रमदान किया।
सीहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और विधायक सुदेश राय ने बुधवार को सीवन नदी में श्रमदान किया। दोनों ने गैंती-फावड़े से मिट्टी खोदकर नदी संरक्षण का संदेश दिया।
.
मैं तन,मन और धन से समिति के साथ- पंडित मिश्रा
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आप लोग सीवन के गहरीकरण, सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई के लिए प्रयास करें, मैं तन, मन और धन से इस अभियान में समिति के साथ हूं। पंडित मिश्रा ने शहरवासियों के साथ मिलकर श्रमदान किया।
25 करोड़ में होगा गहरीकरण और सौंदर्यीकरण
विधायक राय ने बताया कि नदी के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए 25 करोड़ रुपए की योजना तैयार की गई है। जिसके लिए नगर पालिका और प्रशासन ने सीवन उद्धार समिति के साथ मिलकर साफ-सफाई अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि समिति नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए जागरूकता फैला रही है।
श्रमदान कार्यक्रम में पंडित प्रदीप मिश्रा और विधायक के साथ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सीवन नदी बनेगी आकर्षण का केन्द्र-विधायक
विधायक ने कहा कि भविष्य में सीवन नदी को आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा। इसमें नौकायन की सुविधा होगी। पिकनिक स्पॉट विकसित किया जाएगा। सुंदर लाइटिंग के साथ पुल का निर्माण होगा। सुबह की सैर के लिए नदी किनारे विशेष स्थान बनेगा।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान चल रहा है। इसी के तहत सीहोर विधानसभा क्षेत्र में तालाबों का गहरीकरण और पुराने कुओं व बावड़ियों को संरक्षित किया जा रहा है।
Leave a Reply
Cancel reply