pakistani legend shoaib akhtar in legal trouble defamation case filed pakistani tv personality shoaib akhtar news

Spread the love

Shoaib Akhtar Defamation Case: पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर लीगल नोटिस भेजा गया है. वो मानहानि केस में फंसते हुए दिख रहे हैं, यहां तक कि उन्हें धमकी भी दी गई है. दरअसल क्रिकेट के बेहद लोकप्रिय इतिहासकार नौमान नियाज ने शोएब अख्तर पर बदनाम करने का आरोप लगाया है. नियाज के वकील ने अख्तर को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें नियाज को ‘किट मैन’ कहने का मुद्दा उठाया गया है.

नौमान नियाज पाकिस्तान में एक बड़े टीवी चैनल में डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स रह चुके हैं और क्रिकेट की अच्छी समझ रखते हैं. शोएब अख्तर ने एक पॉडकास्ट पर कहा था कि, “डॉक्टर नौमान नियाज हमारी टीम के लिए बैग उठाया करते थे.” ये कई साल पुरानी बात हैं, जब शोएब अख्तर पाक टीम में खेला करते थे. नियाज उस समय डेटा एनालिस्ट के तौर पर पाक टीम के साथ जुड़े हुए थे.

उसी विवादित पॉडकास्ट पर अख्तर ने कहा कि उन्हें नौमान नियाज द्वारा खिलाड़ियों के बैग उठाना ही याद है. वो इसके अलावा टीम में कुछ नहीं किया करते थे.

शोएब अख्तर को मिली धमकी

नौमान नियाज की ओर से जारी हुए लीगल नोटिस में मांग की गई है कि शोएब अख्तर 14 दिन के भीतर माफी मांगें या फिर उन्हें कानूनी कार्यवाई का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शोएब अख्तर और नौमान नियाज आमने-सामने दिखे हैं.

जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हुआ करते थे, तब एक टीवी शो पर शोएब अख्तर और नौमान नियाज बड़े विवाद का हिस्सा बने थे. मामला इस कदर आगे बढ़ गया था कि नियाज ने लाइव शो के दौरान अख्तर को डिबेट से बाहर जाने के लिए कह दिया था. बाद में एक बड़े नेता ने मामले में एंट्री लेकर दोनों का विवाद समाप्त करवाया था.

यह भी पढ़ें:

अगर बारिश में धुल गया पंजाब और मुंबई का क्वालीफायर-2, तो कौन पहुंचेगा फाइनल में? जानें IPL का नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *