Operation Sindoor India Pakistan conflict cancelled off IPL 2025 for one week RCB Virat Kohli Royal Challengers Bangalore in playoff race

Spread the love

Virat Kohli Royal Challengers Bangalore: आईपीएल का 18वां सीजन शानदार चल रहा था. लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इसे एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. आईपीएल के इस सीजन के 57 मैच सही तरीके से पूरे हो गए हैं. अभी लीग स्टेज के 13 मैच होने बचे हैं. इसमें दिल्ली और पंजाब के बीच रद्द हुआ मैच भी शामिल है. लेकिन ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के चलते कहीं आईपीएल के इस 18वें सीजन को रद्द ही न कर दिया जाए. लेकिन अभी तक बीसीसीआई की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसा भी हो सकता है कि बीसीसीआई आईपीएल के मैचों की नई तारीखों का ऐलान कर दे.

पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर RCB?

आईपीएल पॉइंट्स टेबल में रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे नंबर पर है. विराट कोहली की टीम अब तक आईपीएल में 11 मैच खेल चुकी है, जिनमें आरसीबी को 8 मैच में जीत हासिल हुई है और तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. बेंगलुरु 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बैठी गुजरात टाइटंस के बराबर ही है. गुजरात की टीम का नेट रन रेट बेंगलुरु से बेहतर है, इसलिए 16 अंकों के साथ GT टॉप पर और RCB दूसरे नंबर की टीम है.

RCB के लिए 18वां सीजन

आईपीएल की शुरुआत से ही टूर्नामेंट से लेकर सोशल मीडिया तक आरसीबी की टीम को लेकर एक ही बात वायरल है कि बेंगलुरु से सीजन जीत सकती है. इसके पीछे की वजह विराट कोहली का जर्सी नंबर है. कोहली 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं और ये आईपीएल का 18वां सीजन भी चल रहा है, जिसे लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैन ये मान रहे हैं कि इस साल आईपीएल की ट्रॉफी RCB ही उठाएगी. देखा जाए तो आरसीबी का इस साल IPL में प्रदर्शन भी काफी बेहतर रहा है. बता दें कि बेंगलुरु अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीती है.

यह भी पढ़ें

टेस्ट डेब्यू का मौका छोड़ युद्ध लड़ने पहुंचा भारतीय क्रिकेटर, भारत-पाक टेंशन के बीच जानें हेमू अधिकारी की वीर गाथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *