OMG! ऑनलाइन पेमेंट हुई फेल…तो टूट गई शादी, फार्मेसी से खरीदी ऐसी चीज नाराज हो गई बीवी

Spread the love

फेल हुई पेमेंट तो टूट गई बंदे की शादी Image Credit source: Social Media

आज के समय में लोग ऑफलाइन से उठकर ऑनलाइन की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. ऐसा सिर्फ लोग आम जीवन में नहीं बल्कि पेमेंट के लिए ऑनलाइन की तरफ ज्यादा बढ़ रहे हैं. हालांकि ये चीज जितनी ज्यादा फायदेमंद है उतनी नुकसानदायक भी है. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों चीन से सामने आया है. यहां ऑनलाइन पेमेंट फेल होने के बाद बंदे के साथ कुछ ऐसा हुआ. जिसकी कल्पना उसने अपने सपने में भी नहीं की थी. बंदे का ऐसा राज उसकी बीवी के सामने खुला की उसकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई.

वायरल हो रहा ये मामला चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के यांगजियांग का है. यहां एक शख्स ने आदमी ने 15.8 युआन (लगभग 200 रुपये) की गर्भनिरोधक गोलियां खरीदी, लेकिन सिस्टम में दिक्कत की वजह से पेमेंट नहीं हो पाई और उसके साथ खेल हो गया. द साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक इस बात का पता जब फॉर्मेसी वाले को लगी तो उसने बंदे के सदस्यता कार्ड से जुड़े फोन नंबर पर कॉल करके भुगतान की रिकवरी की कोशिश की. अब इस कॉल को उसकी पत्नी ने उठा लिया.

कैसे खुला राज?

जिसके बाद स्टाफ ने बताया कि आपके पति ने फॉर्मेसी से गर्भनिरोधक गोलियां खरीदी लेकिन उसकी पेमेंट फेल हो गई. जिसके बाद महिला को शक हुआ कि उसके पति का बाहर कहीं संबंध चल रहा है क्योंकि उसे इस तरह की गोली की कोई जरूरत नहीं थी. इसके बाद वो महिला अपने पति का घर छोड़कर चली गई और उसको सारी कहानी बता दी और इस मामले को लेकर पुलिस में उसकी शिकायत कर दी. इस बात को जानने के बाद पति भी हैरान रह गया. इसके बाद वो बंदा एक वकील के पास पहुंचा और दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई को लेकर सलाह मांगी. उसका कहना था कि दुकानदार ने उसकी पर्सनल लाइफ में दखल दिया है. उसकी वजह से दो परिवार टूट गए हैं.

इसके बाद वकील ने कहा कि आप फॉर्मेंसी वाले पर कार्यवाही तो कर सकते हैं, लेकिन इसे साबित करना थोड़ा मुश्किल होगा. उसकी शादी टूटने की असल वजह उसका अपनी पत्नी को धोखा देना है. इसके साथ ही उसे अपनी हरकतों की जिम्मेदारी तो लेनी ही होगी. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि दुकानदार का इरादा आपकी प्राइवेसी उजागर करना नहीं था. वह तो अपना पेमेंट मांग रहा था. ऐसे में उसके खिलाफ केस करने के लिए ठोस सबूत पेश करने होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *