Nitesh Tiwari film Ramayana may feature Mohit Raina as Lord Shiva | ‘रामायण’ में मोहित रैना निभाएंगे भगवान शिव का किरदार?: मेकर्स और एक्टर के बीच बातचीत जारी; दो पार्ट में रिलीज होगी फिल्म

Spread the love

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नितेश तिवारी फिल्म ‘रामायण’ बना रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी माता सीता की भूमिका निभाएंगी। अब खबर है कि मोहित रैना फिल्म में भगवान शिव का किरदार निभा सकते हैं। मोहित रैना ने टेलीविजन पर कई वर्षों तक भगवान शिव की भूमिका निभाई है, जिससे उन्हें एक खास पहचान मिली है।

इंडिया फोरम्स के मुताबिक, फिल्म ‘रामायण’ में भगवान शिव की भूमिका निभाने को लेकर मोहित रैना और मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि यह बातचीत अपने अंतिम चरण में है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मोहित रैना ने टीवी शो ‘देवों के देव…महादेव’ (2011–2014) में भगवान शिव की निभाई गई थी। यह उनके करियर का अब तक का सबसे आइकॉनिक किरदार रहा। मोहित की शांत लेकिन सादगी और दमदार एक्टिंग ने महादेव के किरदार को और ज्यादा असली और भावपूर्ण बना दिया था।

फिल्म ‘रामायण’ में ये स्टार्स आएंगे नजर

फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी माता सीता की भूमिका निभा रहे हैं। यश फिल्म में रावण का किरदार निभाएंगे, जबकि सनी देओल के भगवान हनुमान का किरदार निभाने की खबरें हैं। फिल्म में लारा दत्ता कैकेयी और शीबा चड्ढा मंथरा की भूमिका में नजर आएंगी। रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभाएंगे, जबकि अरुण गोविल राजा दशरथ के किरदार में दिखेंगे।

डायरेक्टर नितेश तिवारी

फिल्म में इंद्रेदव का किरदार निभाने वाले एक्टर कुणाल कपूर ने News18 Showsha से बातचीत में कहा था, ‘यह हमारी सांस्कृतिक विरासत के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण फिल्म है। यह हमारी सांस्कृतिक सोच और मूल्यों का अहम हिस्सा है। मेरा मानना है कि ऐसे विषयों को वह भव्यता और स्तर मिलना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। यह फिल्म जिस स्तर पर बनाई जा रही है, वैसा स्केल हमने पहले कभी नहीं देखा।’

दो पार्ट में रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ‘रामायण’ को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। पहला पार्ट दिवाली 2026 के मौके पर और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर आएगा। हालांकि, अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *