44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त से शुरू होने वाला है। शो की अनाउंसमेंट के साथ ही शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम लगातार सामने आ रहे हैं। इस सीजन में पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना का नाम कन्फर्म हो चुका है। उनके अलावा बिग बॉस 15 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस निक्की तंबोली के बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल भी शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने वाले हैं।
धीरज धूपर
कुंडली भाग्य, नागिन 5 जैसे बेहतरीन शोज में नजर आ चुके एक्टर धीरज धूपर बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने वाले हैं। बिग बॉस से जुड़े खबरी पेज ने उनके नाम पर मुहर लगाई है। धीरज इससे पहले सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं। इसके अलावा वो ससुराल सिमर का, मिसेज तेंदुलकर में भी नजर आए हैं।
हुनर हाली
कहानी घर घर की, एक बूंद इश्क और थपकी प्यार की में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस हुनर हाली भी बिग बॉस 19 में एंट्री लेने वाली हैं।
गौरव खन्ना
टीवी शो अनुपमा में अनुज का रोल निभाने वाले गौरव खन्ना भी इस सीजन का हिस्सा बनेंगे। इससे पहले वो कुकिंग रियलिटी शो मास्टर शेफ जीत चुके हैं।
सिवेत तोमर
स्प्लिट्सविला 15 में नजर आ चुके सिवेत तोमर भी बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होंगे। उनकी सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है।
श्रीराम चंद्रा
प्लेबैक सिंगर श्रीराम चंद्रा भी बिग बॉस 19 में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वो बिग बॉस तेलुगु का हिस्सा रहे थे, जिसमें उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था।
पायल धरे
पॉपुलर गेमर पायल धरे का भी बिग बॉस 19 में आना लगभग तय है। उनके इंस्टाग्राम में 4 मिलियन फॉलोवर्स हैं। 2024 में उन्हें मोबाइल स्ट्रीमर अवॉर्ड भी मिल चुका है।
अरबाज पटेल
बिग बॉस 15 में नजर आ चुकीं निक्की तंबोली के बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल भी बिग बॉस में आ सकते हैं। उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर इसका हिंट दिया है।
Leave a Reply
Cancel reply