New Scam Unlocked! ऐसे डिलीवरी बॉय से जरा बचकर, ऑनलाइन पार्सल से कर रहे बड़ा स्कैम

Spread the love

पॉर्सल को लेकर डिलीवरी बॉय कर रहे हैं खेल Image Credit source: Pixabay

आज के समय में ऑनलाइन चीजें मंगवाना काफी ज्यादा आसान हो गया है. मोबाइल पर चंद क्लिक के बाद आपका ऑर्डर प्लेस हो जाता है और अगले ही दिन आपके पास आपका ऑर्डर आ जाता है. हालांकि ये चीजें दिखने में जितनी ज्यादा आसान लगती है. इनके पीछे स्कैम भी उतना ही तगड़ा होता है और इससे जुड़े कई तरह के स्कैम आए दिन लोगों के बीच वायरल होते रहते हैं. जिनके बारे में जानकर हर कोई दंग रह जाता है. इसी से जुड़ा एक किस्सा इन दिनों सामने आया है. जहां दिखाया गया है कि कैसे डिलीवरी बॉय आपके साथ खेल करते हैं.

अपनी कहानी को शेयर करते हुए शख्स ने बताया कि कैसे डिलीवरी एजेंट ग्राहकों को ठगने का काम करते हैं और उनसे प्रीपेड पार्सल के दोबारा पैसे मांगते हैं. यहां गनीमत की बात ये रही कि ग्राहक ने फौरन उसके स्कैम को उजागर कर दिया और जब उसकी चोरी पकड़ी गई तो वो वहां से बड़बड़ाता हुआ चला गया. इस स्कैम की कहानी को जैसे ही बंदे ने शेयर किया मामला तुरंत ही लोगों के बीच वायरल हो गया और सब यही कह रहे हैं कि कंपनी को इसके बारे में सोचना चाहिए. जिससे ग्राहकों को कोई नुकसान ना हो!

यहां देखिए पोस्ट

[New Scam Unlocked] Fake COD Attempt by Delivery Guy on a Prepaid Order
byu/Active_Software_6294 inmumbai

r/mumbai के रेडिट पेज पर @Active_Software_6294 नाम के अकाउंट कहानी शेयर करते हुए कि लिखा कि आज मेरे साथ जो हुआ उसे मैं ये सोचकर शेयर कर रहा हूं कि इससे किसी को स्कैम से बचने में मदद मिल सकती है. अपनी कहानी को शेयर करते हुए कहा कि मेरे घर पर एक डिलीवरी बॉय आता है और एक पैकेट देने के बाद मुझसे पैसों की डिमांड करता है. इस दौरान मेरी नजर पैकेट पर बोल्ड लेटर्स में लिखे प्रीपेड पर पड़ती है. जिस पर मैं कहता हूं इसकी पेमेंट हो चुकी है.

इसके बाद डिलीवरी बॉय ने मुझ पर पेमेंट के लिए दबाव बनाया और काफी देर तक बहस करने के बाद डिलीवरी बॉय ने अचानक कहा कि ठीक है चलेगा मत करो आप मैं अपने बॉस से बात करूंगा और वो वहां से बड़बड़ाता हुआ चला जाता है. इस कहानी को जानने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं कि कंपनियों को ऐसे डिलीवरी बॉय पर कार्रवाई करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *