RCB Win First IPL Title: आईपीएल फाइनल से पहले कई लोगों ने बड़े-बड़े दावे किए थे. लोगों ने अपनी टीम की जीत के लिए कई तरह ही मन्नतें भी मांगी. वहीं अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीत गई है. वहीं आरसीबी की जीत से पहले टीवी एक्टर नकुल मेहता ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘अगर आरसीबी जीत जाएगी तो वो विजय माल्या का भी सारा कर्ज चुका देंगे. लेकिन बाद में एक्टर ने कहा कि ये तो मैं फ्लो-फ्लो में ज्यादा बोल गया’.
टीवी एक्टर नकुल मेहता का वायरल पोस्ट
टीवी एक्टर नकुल मेहता विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं और पूरे आईपीएल वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को सपोर्ट करते आए हैं. आरसीबी की जीत से पहले उन्होंने एक वीडियो शूट किया था कि बेंगलुरु किसी भी तरह ये ट्रॉफी जीत जाए. इसके साथ नकुल मेहता ने कई सारे दावे किए कि अगर आरसीबी ट्रॉफी जीत जाएगी तो वे कन्नड़ भाषा सीखेंगे और इस वीडियो को कर्नाटक की स्थानीय भाषा में री-शूट करेंगे.
विराट कोहली का बनवाएंगे मंदिर
नकुल मेहता ने अपने वीडियो में ये भी कहा था कि अगर आरसीबी फाइनल मैच जीत जाती है तो वे विराट कोहली का मंदिर भी बनवाएंगे. इसके आगे एक्टर ने कहा कि इतना ही नहीं मैं तो विजय माल्या के सारे कर्ज भी चुका दूंगा. फिर बाद में नुकल ने कहा कि ये ज्यादा हो गया, लेकिन आप लोग मेरी भावनाओं को समझो. नकुल मेहता ने आरसीबी से कहा कि प्लीज इस बार ये ट्रॉफी जीत जाओ. अब बेंगलुरु की टीम आईपीएल ट्रॉफी जीत गई है और लोग नकुल मेहता से सवाल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
RCB-पंजाब का फाइनल देखने आईं बड़ी हस्तियां, ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक भी मौजूद; लिस्ट में बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल
Leave a Reply
Cancel reply