mpl 2025 winner eagle nashik titans beat rr in maharashtra premier league final arshin kulkarni potm

Spread the love

MPL 2025 Winner: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 का खिताब ईगल नासिक टाइटंस ने जीत लिया है. फाइनल में अर्शिन कुलकर्णी ने शानदार शुरुआत दिलाई तो अथर्वा और रंजीत ने अंत में विस्फोटक पारी खेली. प्रशांत सोलंकी की कप्तानी वाली नासिक ने फाइनल में रायगढ़ रॉयल्स को हराया, जिसने पहले बल्लेबाजी करते हुए नासिक को 191 रनों का लक्ष्य दिया था.

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ये खिताबी मुकाबला खेला गया था. प्रशांत सोलंकी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. रायगढ़ रॉयल्स ने नासिक टाइटंस के सामने जीत के लिए 191 का लक्ष्य रखा था, सिद्धेश वीर (Siddhesh Veer) और हर्ष मोगवीरा (Harsh Mogaveera) ने शानदार पारी खेली थी.

99 पर रहे सिद्धेश वीर

सिद्धेश ने शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपने शतक से 1 रन दूर रह गए. उन्होंने 59 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 11 चौके जड़े. हर्ष ने 39 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 48 रन बनाए.

अर्शिन कुलकर्णी की शानदार पारी, अथर्वा और रंजीत ने की तूफानी बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करते हुए मंदार भंडारी और अर्शिन कुलकर्णी और मंदार भंडारी ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की. भंडारी 28 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद आए साहिल प्रकाश (7) भी जल्दी आउट हो गए. लेकिन अर्शिन दूसरे छोर पर अच्छी बल्लेबाजी करते रहे, उन्होंने 53 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 77 रन बनाए. 

अंत में मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया था, तब रंजीत निकम और अथर्वा काले ने विस्फोटक पारी खेलकर ईगल नासिक टाइटंस की जीत सुनिश्चित की. रंजीत ने 13 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए, इसमें उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके जड़े. अथर्वा ने 7 गेंदों में 2 छक्के और इतने ही चौके लगातार नाबाद 23 रन बनाए और नासिक को चैंपियन बनाया.

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सिद्धेश वीर रहे, जिन्होंने 11 मैचों में 56.25 की एवरेज से 450 रन बनाए. उन्होंने टूर्नामेंट में 18 छक्के और 46 चौके जड़े. सबसे ज्यादा विकेट की बात करें तो एमपीएल 2025 में तनय संघवी ने 11 मैचों में 20 विकेट चटकाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *