mohammed shami creates record most wickets on first ball of ipl match mohammed shami bhuvneshwar kumar ipl 2025 csk vs srh

Spread the love

IPL में मोहम्मद शमी ने इतिहास रच डाला है. उन्होंने CSK के खिलाफ मैच की सबसे पहली गेंद पर शेख रशीद का विकेट लिया. शमी ने IPL में पहली गेंद पर सबसे ज्यादा बार विकेट चटकाया है.

IPL में मोहम्मद शमी ने इतिहास रच डाला है. उन्होंने CSK के खिलाफ मैच की सबसे पहली गेंद पर शेख रशीद का विकेट लिया. शमी ने IPL में पहली गेंद पर सबसे ज्यादा बार विकेट चटकाया है.

मोहम्मद शमी अब तक चार बार किसी IPL मैच की पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं. वो 2014, 2022, 2023 और अब 2025 में एक-एक बार मैच की पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं.

मोहम्मद शमी अब तक चार बार किसी IPL मैच की पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं. वो 2014, 2022, 2023 और अब 2025 में एक-एक बार मैच की पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं.

इन चार मौकों पर उन्होंने जैक्स कैलिस (2014), केएल राहुल (2022), फिल साल्ट (2023) और अब IPL 2025 में शेख रशीद को आउट किया है. उनके अलावा भी कई अन्य गेंदबाज एक से अधिक बार पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं.

इन चार मौकों पर उन्होंने जैक्स कैलिस (2014), केएल राहुल (2022), फिल साल्ट (2023) और अब IPL 2025 में शेख रशीद को आउट किया है. उनके अलावा भी कई अन्य गेंदबाज एक से अधिक बार पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं.

न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 2 बार IPL मैच की पहली गेंद पर विकेट लिया है. उन्होंने 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए RCB के विराट कोहली को पहली ही गेंद पर आउट किया था. 2020 में मार्कस स्टोइनिस उनके सामने पहली गेंद पर आउट हो गए थे.

न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 2 बार IPL मैच की पहली गेंद पर विकेट लिया है. उन्होंने 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए RCB के विराट कोहली को पहली ही गेंद पर आउट किया था. 2020 में मार्कस स्टोइनिस उनके सामने पहली गेंद पर आउट हो गए थे.

भुवनेश्वर कुमार भी 2 बार ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने 2013 में कुसल परेरा और 2023 में प्रभसिमरन सिंह को मैच की पहली गेंद पर चलता किया था.

भुवनेश्वर कुमार भी 2 बार ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने 2013 में कुसल परेरा और 2023 में प्रभसिमरन सिंह को मैच की पहली गेंद पर चलता किया था.

उमेश यादव अपनी घातक गेंदबाजी के बलबूते 2 बार IPL मैच की पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 2017 में क्रिस गेल और और 2018 में सूर्यकुमार यादव को IPL मैच की पहली गेंद पर आउट किया था.

उमेश यादव अपनी घातक गेंदबाजी के बलबूते 2 बार IPL मैच की पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 2017 में क्रिस गेल और और 2018 में सूर्यकुमार यादव को IPL मैच की पहली गेंद पर आउट किया था.

Published at : 25 Apr 2025 08:05 PM (IST)

आईपीएल फोटो गैलरी

आईपीएल वेब स्टोरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *