Meera launches healing wellness brand Dhun | मीरा कपूर के नए ब्रांड से उड़े लोगों के होश: वेलनेस थेरेपी की कीमत देख बोले- ट्रॉमा ठीक कराने आए तो नया ट्रॉमा मिल जाएगा

Spread the love

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत ने एक नया बिजनेस वेंचर ‘धुन वेलनेस’ शुरू किया है। मीरा ने 30 मई को मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में अपने वेलनेस ब्रांड को लॉन्च किया। इस इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। सितारों से सजी इस इवेंट ने सबका ध्यान खींचा। लॉन्च के अलावा एक और चीज रही जिसने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया।

दरअसल, वेलनेस सेंटर धुन की वेबसाइट पर कस्टमर्स को दी जाने वाली सभी सर्विसेज की लिस्ट दी गई है। सेंटर में आयुर्वेदिक थेरेपी, ब्यूटी थेरेपी, हीलिंग,चक्र स्कैनिंग, क्लीन्ज एंड रिसेट कोर्स के अलावा क्रायोथेरेपी और रेड लाइट थेरेपी जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इन सर्विसेज की प्राइस देखकर इंटरनेट यूजर्स के होश उड़ गए हैं।

साइट पर चक्र स्कैनिंग और क्लीन्ज एंड रिसेट की कीमत 3 हजार रुपए से लेकर 1.75 लाख रुपए तक बताया गया है। वहीं, एक हीलिंग सेशन की कीमत 7,500 हजार है। औरा क्लींजिंग और चक्र स्कैनर जैसे प्रोग्राम की कीमत दस हजार है।

हफ्ते भर चलने वाले स्पेशल प्रोग्राम की कीमत यूजर्स को हैरान कर रही है। बता दें कि डे सर्विस के अलावा ‘धुन वेलनेस’ पांच मेन सेशन ऑफर करता है, जो पूरे एक सप्ताह तक चलते हैं। इन सभी सर्विस की फीस 1.75 लाख रुपए से शुरू होती है।

सात दिन तक चलने वाले प्रोग्राम की फीस देखकर रेडिट यूजर्स खूब फनी कॉमेंट कर रहे हैं।एक यूजर ने लिखा, ‘आपका जो भी ट्रॉमा था उसे भूल जाएंगे और सेशन के लिए 10 हजार जाने के नए ट्रॉमा से पीड़ित हो जाएंगे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘कीमत देखने के बाद मेरा चक्र खुद ही क्लीन और अलाइन मोड में चला गए।’

एक यूजर लिखते हैं- लेकिन अगर उस थेरेपी से ट्रॉमा हो गया तो? एक और यूजर ने लिखा- हट, मैं उस दस हजार से शॉपिंग कर अपना ट्रॉमा ठीक कर लूंगी।

बता दें कि ‘धुन वेलनेस’ मीरा का दूसरा बिजनेस वेंचर है। इससे पहले वो एक स्किनकेयर ब्रांड भी लॉन्च कर चुकी हैं। मीरा ने साल 2024 में रिलायंस रिटेल स्टोर टीरा की मालकिन ईशा अंबानी के साथ मिलकर अकाइंड ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया था।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *