maruti suzuki alto k10 car hatchback cars renault kwid tata tiago maruti suzuki celerio know the details

Spread the love

Affordable Cars in Indian Market: भारतीय बाजार में कई सस्ती कारें मौजूद हैं, जिनमें सबसे सस्ता खिताब Maruti Alto K10 को मिला हुआ है. मारुति सुजुकी Alto K10 को हाल ही में 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया गया है. मारुति ऑल्टो की कीमत करीब 4.23 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है. यह कार पेट्रोल और CNG दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है. 

अगर आप कार के साइज के चलते मारुति ऑल्टो की जगह किसी दूसरी हैचबैक की तलाश में हैं. तो यहां हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए सही साबित हो सकती हैं. इन कारों में रेनॉल्ट क्विड, टाटा टियागो और मारुति सेलेरियो का नाम शामिल है.

Maruti Suzuki Celerio

मारुति ऑल्टो K10 की तरह सेलेरियो कार भी मारुति सुजुकी कंपनी की ही है. यह भी एक हैचबैक है, जो 6 से 8 लाख रुपये के बजट में खरीदी जा सकती है. इस कार की खास बात यह है कि यह एक बेहतरीन माइलेज देने वाली कार है, जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलती है. पेट्रोल पर इसका इंजन 26.88 kmpl का माइलेज देता है और सीएनजी पर 34.43 किमी प्रति किलोग्राम है.

Renault Kwid

मारुति सेलेरियो के बाद इस लिस्ट में रेनॉल्ट क्विड का नाम भी शामिल है. इस हैचबैक कार में एक 1-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और यह एक लीटर पेट्रोल पर 22.3 किलोमीटर माइलेज देता है. इस बाजार में शुरुआती कीमत 4.70 लाख से 6.45 लाख रुपये तक है. इसके अलावा इस कार में 279 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है.

Tata Tiago

इस सेगमेंट की तीसरी कार टाटा कंपनी की टियागो है. घरेलू बाजार में टाटा टियागो एक बेहतरीन हैचबैक कार मानी जाती है. जिसमें एक 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. इसके अलावा यह सीएनजी मॉडल में भी उपलब्ध है. इसके अलावा इसे घरेलू बाजार में इसकी कीमत 5 लाख रुपये से 7.30 लाख रुपये एक्स शोरूम है. यह कार पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है. टाटा कंपनी का दावा है कि इस कार का पेट्रोल इंजन 20.01 kmpl और सीएनजी इंजन 28.06 km/km देता है.

यह भी पढ़ें:-

Scorpio या Innova नहीं, ये है भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार, कीमत सिर्फ इतनी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *