Let’s not talk much but IPL 2025 closing ceremony was named after Operation Sindoor Kapil Dev gave a big statement

Spread the love

IPL 2025 Closing Ceremony, Kapil Dev: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित करने का फैसला किया है. बीसीसीआई के इस फैसले से हर भारतीय खुश है. अब इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का बयान आया है, जो आपको जरूर जानना चाहिए. 

बता दें कि मंगलवार को बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने जानकारी दी थी कि आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में तीनों सेना प्रमुख को बुलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए तीनों सेना प्रमुख और भारतीय सशस्त्र बलों के उच्च अधिकारियों और सैनिकों को अहमदाबाद में खेले जाने वाले फाइनल के लिए आमंत्रित किया है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, चीफ ऑफ नेवी स्टाफ एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह को इस इवेंट के लिए इनविटेशन भेज दिया गया है.

जानें क्या बोले कपिल देव

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने कहा, “मुझे गर्व है कि IPL ने सभी सेनाओं के प्रमुखों को आमंत्रित किया है. उन्होंने हमारे और हमारे देश के लिए जो किया है, उसके लिए हमें उनका सम्मान करना चाहिए. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि बात न करें बल्कि एकता और शक्ति दिखाएं. ज़्यादा बड़ी बात करने की ज़रूरत नहीं है. बड़े काम करने की ज़रूरत है. जैसा हमारी सेना ने किया है.”

कब और कहां होगी IPL की क्लोजिंग सेरेमनी?

आईपीएल 2025 का 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर ही मैच से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इस इवेंट में मिलिट्री बैंड परफॉर्म कर सकते हैं. इसके साथ ही पॉपुलर सिंगर्स को भी परफॉर्मेंस के लिए बुलाया जा सकता है, जिस तरह आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल ने परफॉर्मेंस दी थी. इसी तरह ही क्लोजिंग सेरेमनी में भी म्यूजिकल इवेंट कराया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *