latest icc rankings update pakistan loses spots in all three formats team india ranking t20 odi test

Spread the love

ICC Rankings Latest Update: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टीमों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें पाकिस्तान को एक नहीं बल्कि तीनों फॉर्मेट में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. पाक टीम को बहुत खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है, जिससे टी20 रैंकिंग (ICC T20I Rankings) में उसे एक स्थान का नुकसान हुआ है. दूसरी ओर टीम इंडिया तीन में से 2 फॉर्मेट में विश्व की नंबर-1 टीम बनी हुई है.

पाकिस्तान का बुरा हाल

टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान टीम एक स्थान नीचे गिरकर आठवें स्थान पर आ गई है, वहीं श्रीलंका उसे पछाड़ कर 7वें नंबर पर पहुंच गई है. ODI रैंकिंग पर नजर डालें तो पाक टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई है, यहां भी श्रीलंका से उसए पटखनी देते हुए चौथे स्थान पर कब्जा जमाया है. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो पाकिस्तान फिलहाल रैंकिंग में 7वें स्थान पर है. कुल मिलाकर देखा जाए तो तीनों में से किसी भी फॉर्मेट की टॉप-4 रैंकिंग में पाकिस्तान का नाम तक नहीं है.

पाकिस्तान टीम पिछले साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 स्टेज तक नहीं पहुंच पाई थी. पाकिस्तान मेजबान होते हुए भी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी. टेस्ट में भी पाक टीम का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

टीम इंडिया का जलवा बरकरार

आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम का जलवा बरकरार है. टी20 और वनडे रैंकिंग में भारत दुनिया का नंबर-1 देश बना हुआ है. हालांकि भारतीय टीम को टेस्ट में नुकसान हुआ है. टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गई है. भारत को यह नुकसान न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के कारण हुआ है. टेस्ट में इंग्लैंड ने बड़ी छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान कब्जा लिया है.

यह भी पढ़ें:

रेप केस में गिरफ्तार हुआ Mumbai Indians का पूर्व क्रिकेटर, नाम जानकर चौंक जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *