Kunar Ghanshyam Singh called Rahuldev’s coronation illegal | कुंअर घनश्याम सिंह ने राहुलदेव के राज्याभिषेक को बताया अवैध: दतिया में कहा- कार्यक्रम हुआ तो होगी कानूनी कार्रवाई, वसीयत पहले ही निरस्त हो चुकी – datia News Darbaritadka

Spread the love

दतिया में राहुल देव सिंह परमार ने रविवार को अपना राज्याभिषेक रखा है। इससे पहले शनिवार को दतिया किले में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कुंअर घनश्याम सिंह ने राहुल देव सिंह परमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

.

उन्होंने कहा कि राहुल देव सिंह एक असंवैधानिक प्रयास के तहत दतिया का महाराजा बनने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उनका राज्याभिषेक जिस वसीयत के आधार पर बताया जा रहा है, वह पहले ही न्यायालय में निरस्त हो चुकी है।

राहुल देव सिंह ने रविवार को अपना राज्याभिषेक रखा है।

‘दतिया राजपरिवार की परंपराओं के खिलाफ है यह दावा’

कुंअर घनश्याम सिंह ने स्पष्ट कहा कि राजपरिवार की परंपरा के अनुसार राजतिलक सिर्फ परिवार के ज्येष्ठ सदस्य को ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा,

आज भी महाराजा अरुणादित्यदेव को ही राजपरिवार का प्रमुख और परंपरागत उत्तराधिकारी माना जाता है। ऐसे में राहुल का दावा न सिर्फ असंवैधानिक है, बल्कि पारिवारिक परंपराओं के भी विरुद्ध है।

कुंअर घनश्याम सिंह के मुताबिक अरुणादित्यदेव को राजपरिवार का प्रमुख माना जाता है

‘फिल्म, राजनीति और अब राजगद्दी’

घनश्याम सिंह ने राहुल देव सिंह को महत्त्वाकांक्षी व्यक्ति बताते हुए कहा कि उन्होंने पहले फिल्मों में प्रयास किए, फिर राजनीति में किस्मत आजमाई और असफल रहने के बाद अब अध्यात्म और राजतिलक का रास्ता पकड़ लिया है।

कुंअर घनश्याम सिंह बोले- कार्यक्रम हुआ तो होगी कानूनी कार्रवाई

उन्होंने चेताया कि यदि राज्याभिषेक जैसा कोई आयोजन होता है, तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस पूरे मामले में अभी तक राहुल देव सिंह की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *