Ind vs Eng Test Match: भारत की ए टीम और इंग्लैंड लॉयंस के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस टेस्ट मैच में केएल राहुल बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेल रहे हैं. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में शतक लगा दिया है. राहुल ने ये शतक लगाने में 151 गेंदों का सामना किया. अभी भी राहुल ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.
रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट
रोहित शर्मा ने पिछले महीने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया. इसके बाद टीम की कप्तानी के साथ ही एक बड़ा सवाल ये भी खड़ा हुआ कि टीम में यशस्वी जयसवाल के साथ अब ओपनिंग करने कौन आएगा. वहीं केएल राहुल के शतक ने इस बात का जवाब दे दिया है. इस मैच में राहुल, यशस्वी के साथ ओपनिंग करने उतरे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में शतक जड़ दिया है.
भारत की टीम का स्कोर
भारत की ए टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल आए. जयसवाल 26 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं इसके बाद कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन बल्लेबाजी करने आए. अभिमन्यु 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए. पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले करुण नायर ने 71 गेंदों में 40 रन बनाकर अपनी विकेट खो दी.
भारत की टीम का स्कोर 57 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन हो गया है. ध्रुव जुरेल भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा चुके हैं और 81 गेंदों में 51 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं केएल राहुल 153 गेंदों में 102 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम इस वक्त मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. भारत ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था.
यह भी पढ़ें
Ind Vs Eng Test: जसप्रीत बुमराह इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे या नहीं इसपर सुबह-सुबह आ गया बड़ा अपडेट, निराश हो सकते हैं फैन, जानिए
Leave a Reply
Cancel reply