It will run every half hour from 8am to 8pm | हर-आधे घंटे में सुबह 8 से रात 8 तक चलेगी: मेट्रो में पहले हफ्ते फ्री रहेगा सफर, किराया 20 से शुरू, 50 फेरे लगेंगे – Indore News Darbaritadka

Spread the love

शहर में मेट्रो के आम लोगों के लिए दौड़ने की आहट शुरू होने लगी है। कमर्शियल रन की मंजूरी मिलते ही मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने किराया सूची जारी कर दी है। फिलहाल सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर 6 किमी में मेट्रो चलाई जाएगी। सुबह 8 से रात 8 बजे तक हर आधे घंटे म

.

पहले सप्ताह मेट्रो सेवा पूरी तरह मुफ्त रहेगी। कमर्शियल रन की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि अप्रैल में ही कमर्शियल रन शुरू हो सकता है। गांधी नगर डिपो में अब तक ट्रेन के 13 सेट मिल चुके हैं। किराए के लिए ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन बिजनेस मैन्युअल और फेयर मैट्रिक्स को मंजूरी मिल चुकी है।

कनेक्टिविटी के लिए स्टेशन तक सिटी बसें चलेंगी अभी पूरा कॉरिडोर तैयार नहीं हुआ है, इसलिए सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कनेक्टिविटी के लिए सिटी बसें चलाई जाएंगी। इसके तहत बड़ा गणपति से एयरपोर्ट टर्मिनल, सुपर कॉरिडोर और लवकुश चौराहा तक एकीकृत मेट्रो बस सेवा शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *