Ishan Kishan on Mohammed Siraj Batting: IPL 2025 का 19वां मैच गुजरात टाइटंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पूर्व दोनों टीमें अभ्यास करती दिखीं तो शुभमन गिल और ईशान किशन को मोहम्मद सिराज के साथ मस्ती करते देखा गया. दरअसल गुजरात फ्रैंचाइजी ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें सिराज नेट्स में बैटिंग का अभ्यास कर रहे हैं. इसी बीच SRH के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन को सिराज पर मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए देखा गया.
ईशान किशन और शुभमन गिल ने की मस्ती
मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे. तभी ईशान किशन को शुभमन गिल के साथ खड़े देखा गया. ईशान ने कहा कि वो सिराज की बैटिंग देख रहे हैं और उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज के मजबूत डिफेंस की तारीफ भी की. गिल से बात करते हुए ईशान किशन ने कहा, “भाई बॉल चाहे इधर हो या उधर हो, पैर इधर ही है.” इस बात पर फिल भी जोर से ठहाके लगाते नजर आए. इसी वीडियो में ईशान ने सिराज से यह भी कहा कि उनकी टाइमिंग गलत है. जवाब में भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, “मारा नहीं है पावर से, वॉर्मअप कर रहा था.”
सिराज अपने इलाके में है, ज्यादा पंगे नहीं लूंगा
🔊 Ishan on Siraj’s batting. pic.twitter.com/onvLJndCBb
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 5, 2025
ईशान किशन ने कहा कि वो सिराज को अच्छा बल्लेबाज मानते हैं. उन्होंने बताया, “मैं तो अच्छा रेट करता ही हूं, लेकिन मैच में थोड़ा. मेरी बॉलिंग मेन तो बहुत मुश्किल है, उसका आत्मविश्वास कम हो जाता है लेकिन सिराज बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं. वो ऊपर से हैदराबाद का ही है, उसके इलाके में हूं तो ज्यादा पंगे नहीं ले सकता. वो बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं.
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस ने तीन मैचों में 2 जीत दर्ज की हैं और पॉइंट्स टेबल में अभी तीसरे स्थान पर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद चार मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर सकी है और यह टीम टेबल में आखिरी स्थान पर है.
यह भी पढ़ें:
MS Dhoni IPL 2025: धोनी ने खुद संन्यास के सवाल पर दिया जवाब, जानें कब क्रिकेट को कहेंगे अलविदा
Leave a Reply
Cancel reply